जयपुर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 के संशोधित परिणाम को जारी हुए कई
दिन हो गई, लेकिन अभी तक मेरिट में शामिल होने वाले नए अभ्यर्थियों को
नियुक्ति नहीं मिली है। आरटेट में प्राप्तांकों में छूट और भर्ती परीक्षा
के सवालों पर आपत्ति को लेकर चल रहे लगभग सभी मामले अब सुलझ चुके हैं।
इसके बावजूद मेरिट में शामिल अभ्यर्थी पिछले 5 महीने से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। पंचायतीराज विभाग ने संशोधित परिणाम में बाहर हुए अभ्यर्थियों को एडजस्ट करने के लिए विधि विभाग की राय मांग थी। विधि विभाग से राय नहीं आने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अटकी हुई है। पंचायतीराज विभाग की ओर से वर्ष 2012 में आयोजित इस भर्ती का संशोधित परिणाम जिलावार नवंबर में जारी किया गया था।
विभाग ने जिला परिषदों से संशोधित परिणाम के बाद की स्थिति मांगी तो चौकाने वाली जानकारी आई। इस भर्ती के 6728 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पिछले परिणाम में मेरिट में आए थे और नौकरी कर रहे हैं। संशोधित परिणाम में यह बाहर हो गए।
जबकि 7 हजार नए अभ्यर्थी मेरिट में गए। संशोधित परिणाम में बाहर हुए 6728 अभ्यर्थियों में से करीब 2500 ऐसे हैं जो फिर से नई मेरिट में गए। इसके बाद विभाग के सामने परेशानी खड़ी हो गई कि बचे हुए 4228 अभ्यर्थियों का क्या किया जाए, जो नई मेरिट से बाहर हो रहे हैं। इनके मामले में पंचायतीराज विभाग ने विधि विभाग की राय मांगी थी कि बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को किस प्रकार एडजस्ट किया जाए।
जयपुरमें 166 हो रहे हैं बाहर : इसभर्ती के संशोधित परिणाम में जयपुर जिले के 166 अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं और करीब 125 नए अभ्यर्थी मेरिट में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक बाहर होने वाले अभ्यर्थी भीलवाड़ा में 498 है। झुंझुनूं में कोई बाहर नहीं हो रहा है। भीलवाड़ा में 500 नए मेरिट में गए और झुंझुनूं में 4 नए अभ्यर्थी मेरिट में शामिल हुए हैं।
इसके बावजूद मेरिट में शामिल अभ्यर्थी पिछले 5 महीने से नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। पंचायतीराज विभाग ने संशोधित परिणाम में बाहर हुए अभ्यर्थियों को एडजस्ट करने के लिए विधि विभाग की राय मांग थी। विधि विभाग से राय नहीं आने के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अटकी हुई है। पंचायतीराज विभाग की ओर से वर्ष 2012 में आयोजित इस भर्ती का संशोधित परिणाम जिलावार नवंबर में जारी किया गया था।
विभाग ने जिला परिषदों से संशोधित परिणाम के बाद की स्थिति मांगी तो चौकाने वाली जानकारी आई। इस भर्ती के 6728 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पिछले परिणाम में मेरिट में आए थे और नौकरी कर रहे हैं। संशोधित परिणाम में यह बाहर हो गए।
जबकि 7 हजार नए अभ्यर्थी मेरिट में गए। संशोधित परिणाम में बाहर हुए 6728 अभ्यर्थियों में से करीब 2500 ऐसे हैं जो फिर से नई मेरिट में गए। इसके बाद विभाग के सामने परेशानी खड़ी हो गई कि बचे हुए 4228 अभ्यर्थियों का क्या किया जाए, जो नई मेरिट से बाहर हो रहे हैं। इनके मामले में पंचायतीराज विभाग ने विधि विभाग की राय मांगी थी कि बाहर होने वाले अभ्यर्थियों को किस प्रकार एडजस्ट किया जाए।
जयपुरमें 166 हो रहे हैं बाहर : इसभर्ती के संशोधित परिणाम में जयपुर जिले के 166 अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं और करीब 125 नए अभ्यर्थी मेरिट में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में सबसे अधिक बाहर होने वाले अभ्यर्थी भीलवाड़ा में 498 है। झुंझुनूं में कोई बाहर नहीं हो रहा है। भीलवाड़ा में 500 नए मेरिट में गए और झुंझुनूं में 4 नए अभ्यर्थी मेरिट में शामिल हुए हैं।
No comments:
Post a Comment