About Us

Sponsor

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम के जरिए शिक्षा की 'सेहत' सुधारने की तैयारी

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है. इसके लिए स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई है.

विभाग ने इसके लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के लिए इन्सेन्टिव योजना भी शुरू की है. योजना के तहत प्रथम वर्ष में प्रोत्साहन राशि साक्षात्कार में चयन के आधार पर दी जाएगी.
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की तैयारी. फोटो-(ईटीवी)
इतना ही नहीं प्रथम वर्ष के पश्चात प्रत्येक वर्ष प्रधानाचार्यों के कार्यों का मूल्यांकन भी किया जाएगा. अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों के वार्षिक कार्य निष्पादन का भी मूल्यांकन किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि शैक्षणिक पदों पर कार्यरत कार्मिकों को इस योजना का जहां एक ओर लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. सभी को उनके वार्षिक कार्य मूल्यांकन के आधार पर लाभ दिया जाएगा. मूल वेतन एवं ग्रेड पे का 10 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा.
राज्य में 132 स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल संचालित हैं. इनमें 1421 स्वीकृत शैक्षणिक पदों पर कार्मिक कार्यरत हैं. इन सभी को इस विशेष वेतन भत्ते का लाभ मिलेगा.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts