About Us

Sponsor

आवेदक ही नहीं, फिर कैसे खुलेगा संकाय, जैसलमेर

जैसलमेर. ।जिले के दोनों राजकीय महाविद्यालयोंमें प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और मिश्रीलाल सांवल महिला महाविद्यालय में सभी संकायों में प्रवेश के लिए आवेदन आ चुके हैं। निराशाजनक बात यह है कि इस बार महिला महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के गणित विषय का बैच शुरू होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपलब्ध सीटों की तुलना में अधिक आवेदन आए हैं, वहीं महिला महा विद्यालय में इनकी संख्या कम देखने को मिल रही है। वाणिज्य विषय में तो कुल सीटों की तुलना में आधे से भी कम आवेदन छात्राओं के प्राप्त हुए हैं।जानकारों की मानें तो विज्ञान शिक्षा के लिहाज से वैसे भी जैसलमेर जिला काफी पिछड़ा हुआ है, उस पर स्नातक स्तर पर प्रवेश लेने के लिए यहां विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रहती है। जैसलमेर में दो महाविद्यालय होने से आवेदन करने वाले विद्यार्थी अपनी सहुलियत के हिसाब से वहां आवेदन करते हैं।ऐसे में जैसलमेर के डेडानसर मार्ग पर बने महिला महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए कम आवेदन आ रहे हैं। गौरतलब है कि महिला कॉलेज में प्रायोगिक सुविधाएं व व्याख्याताओं की नियुक्ति है।यह है हकीकतजैसमलमेर के मिश्रीलाल सांवल राजकीयमहिला महाविद्यालय में साइन्स-मैथ्स के लिए केवल 4 छात्राओं ने ही आवेदन किए हैं, वहीं वाणिज्य वर्ग में भी 25 आवेदन ही अब तक प्राप्त हुएहैं। गौरतलब है कि महिला विद्यालय में गत वर्ष भी साइन्स-मैथ्स विषय शुरू नहीं हो पाया था। उस समय भी आवेदन 10 से कम ही आए थे।राजकीय एसबीके कॉलेज की स्थिति-320 सीटों की तुलना में 990 आवेदन मिले है कला संकाय के लिए-92 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं वाणिज्य संकाय की 80 सीटों के लिए-142 विद्यार्थियों ने साइन्स मैथ्सकी 70 सीटों में प्रवेश के लिए किया है आवेदन-102 विद्यार्थियों ने साइन्स- बायोलॉजी की 70 सीटों में प्रवेश के लिए किया है आवेदनराजकीय महिला महाविद्यालय की स्थिति-80 सीटों की तुलना में 120 आवेदन मिले है कला संकाय के लिए-25 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं वाणिज्य संकाय की 80 सीटों के लिए-4 विद्यार्थियों ने साइन्स मैथ्स की 35 सीटों में प्रवेश के लिए किया है आवेदन-25 विद्यार्थियों ने साइन्स- बायोलॉजी की 35 सीटों में प्रवेश के लिए किया है आवेदनपत्रिका व्यूकिसी भी संकाय को शुरू करने के लिए न्यूनतम दस विद्यार्थियों का होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर संकाय शुरू नहीं किया जा सकता। बड़े शहरों में जहां प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है, वहीं जैसलमेर में प्रवेश के लिए आवेदक ही नहीं मिलते। जैसलमेर में आबादी कम होने के साथ-साथ उच्च शिक्षा को लेकर रुझान भी कम ही है। ऐसे में जैसलमेर में संकाय नहीं खुल पाते और खामियाज उठाते है पढऩे वाले विद्यार्थी। महिला कॉलेज में भी विज्ञान संकाय कोलेकर यही स्थिति देखने को मिल रही है। जयपुर व अजमेर के नियमों को जैसलमेर जिले की विषम परिस्थितियों को देखकर वहां के नियमों को यहां लागू करना कैसे उचित हो सकता
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts