About Us

Sponsor

जानें क्या है स्टाफिंग पैटर्न

बीकानेर । राजस्थान में कुल 70000 शिक्षक होंगे जुलाई माह में इधर उधर
- जिनमें 20000 प्रबोधक पैराटीचर शिक्षाकर्मी संविदाकर्मी शामिल

- 50000 लेवल 1 और लेवल 2 के शिक्षक शामिल
- 21 से 27 जून 16 तक विभाग द्वारा काउंसलिंग पूर्व तैयारी की जाएगी। इन 6 दिनों के समयकाल में रिक्त और स्विकृत पदों की पुन: गणना विषयवार रिक्तिया अधिशेष शिक्षको की संख्या आदि सूचियां तैयार की जाएगी।
- एक जुलाई को इन रिक्त पदों स्विकृत पदों के साथ साथ अधिशेष शिक्षको की समस्त सूचियाँ चस्पा करना प्रस्तावित जो विभाग वेबसाइट पर भी इसी दिन अपलोड की जायेगी।
- 8 जुलाई को प्रबोधक पैराटीचर शिक्षाकर्मी की होगी काउंसलिंग।
- 9 एवम् 10 जुलाई इन दो दिनों के अंतराल के समय के बीच एक दिन लेवल 1 और दूसरे दिन शारीरिक शिक्षको की काउंसलिंग होगी। इन दोनों में से पहले किसको लिया जाएगा। यह सुचना काउंसलिंग से कुछ दिन पहले निश्चित किया जाएगा।
- 11 एवम् 12 जुलाई को केवल लेवल2 विषयवार की काउंसलिंग होंगी। कौनसे विषय पहले होंगे उनकी जानकारी तय समय से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी।
- 13 जुलाई को इन पूर्व के दिनों में अनुपस्थित रहे शिक्षको को एक मौका दिया जाएगा लेकिन इन्से पहले पोस्टे भर जाने के कारण गृह ब्लॉक मिलना मुश्किल होगा इसलिए कोई भी अनुपस्थित न रहे इसी में उनका हित सन्निहित।
- 15 जुलाई को इन सभी के पदस्थापन आदेश जारी होंगे। ध्यान रहे काउंसलिंग में आपको आदेश नही दिए जायेंगे ये आदेश आपको वेब्साइट से डाउनलोड करने होंगे।
- सभी काउंसलिंग में विधवा परित्यक्ता महिलाओ एव दिव्यांग पुरुषों को पहले लिया जाएगा। इसके बाद बचे पुरुष शिक्षको को वरीयता क्रम से लिया जाएगा अर्थात जिनकी पोस्टिंग जितनी पुरानी वो उतना पहले होगा।
- नामंकन का आधार विद्यालय के सितम्बर 2015 होगा।
- संस्थाप्रधान के विषय के आधार पर दूसरे विषय निर्धारित होंगे।
- यूपीएस में 120 नामंकन पर शारीरिक शिक्षक प्रबोधक पैराटीचर एवम शिक्षाकर्मी देय होंगे।
- 105 के नामंकन होने पर लेवल 2 के 3 अध्यापक और लेवल 1 के 2 अध्यापक अर्थात 5 होंगे।
- 105 से प्रति 35 पर 1 अतिरिक्त शिक्षक देय होगा।
- काउंसलिंग का कार्य जिला लेवल पर ही किया जायेगा ब्लॉक स्तर पर नही होगा।
- काउंसलिंग में पदस्थापन अब जिले के किसी भी स्कुल में किया जाना प्रस्तावित। आपको अपने ब्लॉक से दूर भी भेजा जा सकता है।
- एचएम को 6 से 8 में पढ़ाना अनिवार्य।
- जहा सेकिंड ग्रेड नहीं होगा वहा सामाजिक विषय वाला अध्यापक ही होगा चाहे वो बाकि अध्यापको से कनिष्ठ हो।
- सेटअप प्रक्रिया हर दो वर्ष बाद इसी तरह आयोजित होगी इसी प्रारूप में।
- इस एक माह में हाल ही में मर्ज हुए चे नीचे के अधिशेष शिक्षको की काउंसलिंग अभी नहीं होगी।
- सेवानिवृति के करीब वाले शिक्षको को राहत दी जाएगी।
- काउंसलिंग का आधार शाला दर्शन पर उपलब्ध आपके द्वरा ही पूर्व में भरा गया रिकॉर्ड होगा। जिसमे आपकी विसंगतियो को परिवेदना मांग कर 13 जून तक संशोधन भी किया जा चूका है।
- शाला दर्शन में उपलब्ध आपके विषय के आधार पर लेवल 2 के विषयो का निर्धारण होगा।
- विद्यालय में संस्थाप्रधान और अन्य अध्यापक का विषय एक ही होने पर अद्यापक हटेगा।
- अन्य मामलो में वरिष्ठ जो पहले नियुक्त हुआ है वो हटेगा कनिष्ठ नहीं।
- कॉमर्स वाणिज्य वाले एवम् जब शिक्षको को लेवल एक माना जाएगा।
- ये सभी सूचनाएं आदेशो पर आधारित है फि र भी विभाग के निर्देश एवम् आदेश ही मान्य।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts