About Us

Sponsor

पद विरुद्ध लगेंगे प्रबोधक, पैराटीचर शिक्षाकर्मी

अलवर | सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे प्रबोधकों, पैराटीचर, शिक्षाकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। इन शिक्षकों को मिडिल अपर प्राइमरी स्कूलों में स्वीकृत लेवल 1 के पदों के विरुद्ध लगाया जा सकता है। हाल ही सरकार ने प्रदेश के 875 ऐसे स्कूलों में पदों का निर्धारण कर लिस्ट जारी की है।
दरअसल सरकार
की मंशा है कि प्रबोधक, पैराटीचर,
शिक्षाकर्मी को पूर्व में कार्यरत ब्लॉक
नहीं छोड़ना पड़े। ऐसे में बीईईओ कार्यालयों
में अधिशेष इस श्रेणी के शिक्षकों को उसी
पंचायत समिति में उन्हीं स्कूलों या अन्य स्कूलों में पदों
का आवंटन किया है। जिले में ऐसे स्कूलों पदों की
संख्या करीब 250 है जहां पदों का निर्धारण किया है।
सरकार की मंशा शिक्षक को उसी पंचायत
समिति में जगह देने की है। सरकार द्वारा प्रबोधकों को
फिट करने के लिए लागू किए गए इस फार्मूले के बाद
जल्दी प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न
की सुगबुगाहटें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि
सोमवार तक सरकार काउंसलिंग की गाइडलाइन को
फाइनल कर जारी कर दे। ऐसेसमझें फिट करने का
फार्मूला माध्यमिकशिक्षा विभाग में प्रबोधक, पैराटीचर,
शिक्षाकर्मी इनके लिए कोई पद तो था
नहीं। ऐसे में इन्हें अधिशेष बताते हुए प्रारंभिक शिक्षा
को वापस सौंप दिया। अब इन्हें वहीं खपाने के लिए पदों
के विरुद्ध लगाने की तैयारी है। उदाहरण
के लिए यदि किसी मिडिल स्कूल में लेवल 1 के दो,
लेवल 2 के दो एक एचएम का पद निर्धारित हुआ है। तो
ऐसी स्थिति में लेवल 1 के दो में से एक पद को
प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी जो
भी उपलब्ध हो और पात्रता रखता है उसे लगा दिया
जाएगा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts