About Us

Sponsor

सेटअप परिवर्तन विसंगतियां : स्कूलों में नहीं सुनाई पड़ रहा 'अ' से 'अनार', 'आ' से 'आम'; कब सुनाई देगा पता नहीं?

डूंगरपुर. शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने सेटअप परिवर्तन, एकीकरण आदि फार्मूले इजाद कर शिक्षकों को इधर-उधर करने के बाद अब इन फार्मूलों में रही विसंगतियां सामने आने लगी हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पिछले दिनों अपनाई सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया के बाद अधिशेष प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के शिक्षक
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में ड्यूटी बजा रहे हैं। जबकि, प्रारम्भिक सेटअप के विद्यालय शिक्षकों के रिक्त पदों की मार झेल रहे हैं। यह समस्या न केवल जिले अपितु, अधिकांश जिलों में सामने आ रही है।
बार-बार बदले आदेश
अधिशेष शिक्षकों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कार्यालय के लिए कार्यमुक्त किया था। बाद में संशोधित आदेश में संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्यमुक्त किया। डीईओ प्रारम्भिक ने ब्लॉक वार सूची बनाकर कार्यमुक्त कर दिया। इसके बाद से आदेश नहीं आने से यह शिक्षक बीईईओ कार्यालय में उपस्थिति दे रहे हैं।
171 शिक्षकों को इंतजार
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सेटअप परिवर्तन सहित एकीकरण एवं समानीकरण के बाद प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधिशेष शिक्षकों को वापस प्रारम्भिक शिक्षा विभाग को दे दिए। इसमें शारीरिक शिक्षक 46, पैराटीचर्स 34, उप्रावि के प्रधानाध्यापक 13, शिक्षाकर्मी तीन एवं तृतीय वेतन श्रृंखला के लेवल वन-टू के 75 सहित 171 शिक्षक थे।
रिक्त पद और प्रवेशोत्सव की मार
सरकार का फोकस राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना है। प्रवेशोत्सव के द्वितीय चरण में शैक्षिक-सहशैक्षिक आयोजन हो रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की सेटअप परिवर्तन प्रक्रिया से प्राथमिक एवं उप्रावि में से लेवल वन एवं टू के 575 शिक्षक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगा दिए हैं। प्रारम्भिक सेटअप में 1532 प्राथमिक एवं 500 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें लेवल वन एवं लेवल टू के छह हजार 722 में से 1492 पद रिक्त थे। रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 2067 हो गई है। इससे प्रवेशोत्सव अभियान प्रभावित हो रहा है।
कतरा रहे बीईईओ
प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को मौखिक आदेश जारी कर रिक्त पदों पर इन शिक्षकों को भेजने के आदेश दिए हैं। यही आदेश डीईओ ने बीईईओ को भी दिए हैं। बिना लिखित स्पष्ट आदेशों के बीईईओ पदस्थापन देने में कतरा रहे हैं। बीईईओ रिक्त पदों लगाने अथवा काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों को पदस्थापन देने के आदेशों का इंतजार रहे हैं।
तालमेल का अभाव
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष ऋषिन चौबीसा ने कहा कि विद्यालयों में रिक्त पदों की भरमार है। अधिकारियों के तालमेल के अभाव में शिक्षकों को पदस्थापन नहीं दिया जा रहा है। डीईओ एवं बीईईओ को स्वनिर्णय लेकर शिक्षकों को निकटतम रिक्त स्थानों पर पदस्थापन दे देना चाहिए।
15 के बाद देंगे पदस्थापन
इधर, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक ने अधिशेष कार्मिकों के संबंध में आदेश जारी किए हैं। अधिशेष शिक्षक 15 जुलाई तक बीईईओ कार्यालय में ही ड्यूटी बजाएंगे। प्रावि-उप्रावि में रिक्त पदों की गणना का कार्य 27 जून को होगा। इसके बाद 29 को विद्यालय स्वीकृत एवं अधिशेष शिक्षकों के प्रपत्र तैयार होंगे।एक जुलाई को अधिशेष शिक्षकों एवं रिक्तियों का प्रकाशन होगा। आठ से 13 जुलाई तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं डीईओ की कमेटी में काउंसलिंग होगी।
इसमें आठ को प्रबोधक, पैराटीचर, शिक्षाकर्मी एवं अन्य संविदाकर्मी, नौ एवं 10 को तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम एवं माध्यमिक शिक्षा से प्राप्त शारीरिक शिक्षक शामिल होंगे। अगले दिन 11 को लेवल टू एवं 13 को अनुपस्थित रहे शिक्षक शामिल होंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद 15 जुलाई को पदस्थापन आदेश जारी होंगे।
अधिकारी ने कहा
माध्यमिक शिक्षा विभाग से मिले 171 शिक्षकों को ब्लॉक आवंटित कर दिए हैं। यह बीईईओ कार्यालय में ड्यूटी दे रहे हैं। उनके पदस्थापन संबंधित लिखित कोई आदेश नहीं मिले हैं। आदेश प्राप्त होते ही उन्हें रिक्त स्थानों पर वरीयता बनाकर लगाया जाएगा।
मणिलाल छगण,जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts