About Us

Sponsor

सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

7 मांगाें को लेकर हजारों शिक्षकों का 3 घंटे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भास्करन्यूज | बाड़मेर अबतक अलग-अलग संगठनों के बैनर तले शिक्षकों के धरना प्रदर्शन रैलियां खूब हुई, लेकिन पहली बार राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सड़कों पर उतरे शिक्षकों की संख्या ने अब तक का रिकार्ड ही तोड़ दिया। यहां किसी संघ का बैनर और होर्डिंग था। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और लामबद्ध शिक्षक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी। शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश था।
दोपहर 2.30 बजे गांधी चौक में शिक्षक एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्री के लिए रवाना हुए। शिक्षकों का जुलूस स्टेशन रोड से कलेक्ट्री पहुंचा। प्रदर्शन के मद्देनजर कलेक्ट्री के मुख्य गेट बंद कर दिए और सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। करीब तीन घंटे तक शिक्षक शिक्षिकाएं कलेक्ट्री के बाहर डटे रहे। शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
शिक्षा बचाओं संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बाद अब शिक्षक 29 जुलाई को शिक्षा संकुल जयपुर में पड़ाव डालेंगे। इसकी रूपरेखा तय की जा रही है। जिले भर के शिक्षक विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन में शामिल होंगे। प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र की स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं 28 जुलाई को ट्रेन, बसों निजी वाहनों से जयपुर रवाना होंगे। यहां पर 29 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे।
यह है शिक्षकों की मांगे
{स्कूलों में समय वृद्धि का आदेश निरस्त करें।
{ सेटअप के नाम पर िकए आदेश को वापस लें।
{ डिजायरों के आधार पर दबावपूर्ण तबादले बंद हो।
{ शिक्षा को पीपीपी मोड पर चलाने पर रोक लगाएं।
{नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन स्थरीकरण कर स्थायी करें।
{ वरिष्ठ शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करें।
{समायोजित शिक्षकों, पैराटीचर्स, प्रबोधकों को सेवा
नियम 1971 में समायोजित करते हुए समस्त परिलाभ
समकक्ष सामान्य शिक्षकों के दिए जाए।
सरकार से आर-पार की लड़ाई को तैयार रहें शिक्षक: चौधरी
सभाको संबोधित करते शिक्षक नेता बनाराम चौधरी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर अब जयपुर कूच करेंगे। सरकार से अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। भगवानाराम जाखड़ ने कहा कि शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं होगा। बालसिंह राठौड़ ने कहा कि यह पहला मौका है जब सभी संघों से जुड़े शिक्षक एक बैनर तले एकत्रित हुए है। इसे भविष्य में बरकरार रखे। तिलाराम पन्नू ने कहा कि 29 जुलाई को जयपुर में विरोध प्रदर्शन में शिक्षक शामिल हो, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके। गीता खत्री भंवरी चौधरी ने कहा कि जयपुर में प्रदर्शन के शिक्षिकाएं भी शामिल होंगी।
सरकार के खिलाफ पहली बार एक दर्जन शिक्षक संघ एक साथ
शिक्षकोंके हितों को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन में करीब एक दर्जन शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा में शामिल हुए। 17 जुलाई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के बाद सोमवार को व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें शिक्षक संघों से जुड़े पदाधिकारी शेरसिंह भुरटिया, बनाराम चौधरी, तनसिंह महेचा, छगनसिंह लूणू, गीता खत्री, बालाराम चौधरी, बालसिंह राठौड़, भगवानाराम जाखड़, तिलाराम पन्नू, पृथ्वीसिंह महेचा, खीमसिंह, भंवरी चौधरी, मीना मंसुरिया, घमंडाराम , पृथ्वीराज जाखड़, बसंत जाणी, किशनलाल, दीपक ठक्कर समेत कई दो दर्जन से अधिक शिक्षक नेताओं ने शिरकत की।
बाड़मेर. मुख्य मार्ग से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts