सीकर.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( Rajasthan Staff Selection Board ) की ओर से आयोजित पुस्तकालध्यक्ष भर्ती ( Librarian recruitment paper
Leak ) में पुलिस ने बड़ा नकल गिरोह पकड़ा है। गिरोह के तार पूरी तरह
सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले के अभ्यर्थी व दलालों से जुड़े हैं।
पुलिस की
प्रांरभिक जांच में सामने आया कि यहां के 50 से अधिक युवाओं को पांच-सात
लाख रुपए लेकर एक दिन पहले जयपुर में विभिन्न स्थानों पर बुलाया गया। इन
युवाओं को रातभर बंधक की तरह रखा। सुबह परीक्षा से दो घंटे पहले व्हाट्सऐप
ग्रुप ( Paper Viral on Whatsapp Group Before Exam ) पर प्रश्नपत्र व
आंसर-की डाली गई।
सूत्रों की माने तो सीकर के पांच से सात
दलालों ने सीकर के अलावा जोधपुर सहित अन्य क्षेत्रों के युवाओं को परीक्षा
से पहले प्रश्न पत्र दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली है। जयपुर क्राइम
ब्रांच की टीम ने दो घंटे पहले ही पेपर आउट करने वाले शेखावाटी के तीन
लोगों सहित 6 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पुलिस
टीम जल्द सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले के कुछ ठिकानों पर जल्द कार्रवाई
करेगी। इसके बाद मामले का पूरा खुलासा होगा।
शेखावाटी से जुड़े है नकल गिरोह के तार
पुस्तकालय अध्यक्ष की परीक्षा भर्ती में नकल कराने के तार शेखावाटी से जुड़े हुए है। परीक्षा पेपर पांच से सात लाख रुपए में बेचा गया। करीब सीकर के ही पचास से अधिक युवकों को बेचा गया। मंडावा के रहने वाले अमित चौधरी पूरे खेल का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। अमित जयपुर में आरआर पीजी हॉस्टल चलाता है और उसका केयर टेकर है। इसके साथ ही मदर्स एज्युकेशन ग्रुप के संदीप नेहरा का नाम भी सामने आ रहा है। इनके अलावा कई कोचिंग ब्रांचों के नाम भी नकल गिरोह से जुड़ रहे है। अमित चौधरी ने लैपटॉप व प्रिंटर से मोबाइल से कनेक्ट करके महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा से दो घंटे पूर्व पेपर उपलब्ध कराए गए। पुलिस कोचिंग संस्थानों के बारे में भी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भर्ती के लिए पांच नए मोबाइल व सिम खरीदी
जांच में पता लगा कि आरोपियों ने परीक्षा भर्ती के लिए अमित चौधरी ने पांच नए मोबाइल खरीदे। इसके बाद बाद नई सिम भी खरीदी। गिरोह के सरगना ने अपने परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य लोगों को पेपर परीक्षा से पहले से उपलब्ध करवाकर मोटी रकम हड़प ली। मदर्स एज्युकेशन हब के संदीप नेहरा व आरआर पीजी हॉस्टल के संचालक अमित चौधरी ने मिलकर आउट करवाया। वह बियाणी कालेज जयपुर के पास आरआर पीजी हॉस्टल चलाता है। इसके बाद हॉस्टल के छात्रों को दो घंटे पहले ही परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवा दिया।
क्राइम ब्रांच ने अंडरकवर रहते हुए की पूरी कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की टीम को परीक्षा भर्ती में पेपर आउट कर नकल कराने की जानकारी मिली। इसके बाद पूरी टीम ने अंडरकवर रहते हुए पूरी कार्रवाई की। अति पुलिस उपायुक्त विमल सिंह, एसीपी शास्त्री नगर महावीर सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र दायमा, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर लखन खटाणा, विधाधर थानाधिकारी राधारमन, एसआई महेंद्र सिंह, एएसआई राजेश, पुरूषोतम, दीपक त्यागी, मनोज, कृष्णावतार, जगदीश, अनिल, राकेश व नेमीचंद मौजूद रहे।
कृषि पर्यवेक्षक,शिक्षक भर्ती में जुड़े तार
पिछले सात साल के दौरान हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के नकल गिरोह के तार शेखावाटी से जुड़े है। कृषि पर्यवेक्षक, रीट, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, पटवार, पुलिस, जेल प्रहरी, एसएसजी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी नकल गिरोह के मास्टरमाइंड शेखावाटी के निकले।
जय श्री कृष्णा नाम से बनाया ग्रुप, दो घंटे पहले पेपर व आंसर की अपलोड
डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि जय श्री कृष्णा के नाम से व्हाटसऐप पर एक ग्रुप बनाया गया। ग्रुप में एडमिन की ओर से परीक्षा भर्ती का पेपर डाला गया। ग्रुप में मौजूद सदस्यों ने आंसर की डालने का भी मैसेज किया। तब ग्रुप में ही आंसर की डाल दी गई। ग्रुप के बाद पेपर काफी तेजी से वायरल हो गया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से पेपर व आंसर की बरामद की।
No comments:
Post a Comment