About Us

Sponsor

इस तरह से समझिए मामला : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती : 2012 के अभ्यर्थियों को इसी माह जॉइन कराने की तैयारी

सीकर.तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित होने के बाद भी नौकरी ज्वाइनिंग के लिए इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन अभ्यर्थियों को इस माह के अंत तक या दिसंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र देकर ज्वाइन करवा दिया जाएगा।
इसमें शिक्षक भर्ती-2012 की नई आंसर की के अनुसार बनने वाली नई वरियता सूची में आने वालों और शिक्षक भर्ती-2013 में कोर्ट के स्टे के कारण ज्वाइन करने से वंचित रह गए अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेट में आरक्षित वर्ग को छूट देने का मामला पहले ही स्पष्ट हो गया है। पंचायती राज विभाग में नए सिरे से वरियता सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसमें अन्य कोर्ट के आदेशों की भी पालना सुनिश्चित की जा रही है, जिसमें आवेदन या परीक्षा के बाद विधवा या तलाक होने, आरक्षण के मामले, ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि रहने या योग्यताओं को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती -2012 की परीक्षा में सवालों के उत्तर को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। रामधन कुमावत बनाम सरकार प्रकरण में कोर्ट ने 18 नवंबर, 2014 में विशेषज्ञों की राय से नई और उचित उत्तर कुंजी (आंसर की) तैयार कर परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी आरक्षण देने के राज्य सरकार के फैसले को उचित ठहरा दिया। अब नए परिणाम के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जा रही है। इसमें कई नए अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। इनकी संख्या का अभी खुलासा नहीं किया जा रहा है।
इस तरह से समझिए मामला
शिक्षक भर्ती-2013 के परिणाम और नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद आरक्षित वर्ग को छूट देने के मामले में कोर्ट ने कुछ याचिकाओं पर स्टे दे दिया था। इसके चलते चयनित करीब साढ़े सात हजार अभ्यर्थी ज्वाइनिंग नहीं कर सके थे। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आरक्षण देने के आदेश को गलत करार दिया था। इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण देना सरकार का अधिकार बताते हुए उचित ठहरा दिया। अब इसी आधार पर अब वंचित रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।
बड़ा सवाल: क्या होगा वरीयता सूची से बाहर होने वाले नौकरी लग चुके अभ्यर्थियों का

शिक्षक भर्ती-2012 में नई आंसर की के अनुसार नई वरीयता सूची जारी होने पर जहां कई नए अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। वहीं, कई अभ्यर्थियों के नौकरी से बाहर होने की आशंका है। राज्य सरकार के स्तर पर ऐसे अभ्यर्थियों को समायोजित करने को लेकर मंथन चल रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार इन शिक्षकों को नौकरी से निकालेगी नहीं, बल्कि इनको नौकरी में रखेगी। संभव हैं इनके लिए नए पदों का सृजन भी किया जा सकता है, जो इस साल निकल रही भर्ती से अलग हो सकते हैं।
शिक्षक भर्ती 2012
पद-39,544
कुल आवेदन मिले
11.50 लाख
ज्वाइन किया
37,317 ने
शिक्षक भर्ती 2013
पद-20,000
कुल आवेदन मिले
3.25 लाख
ज्वाइन किया
12,564 ने
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts