महारैली के लिए विद्यालयों में सम्पर्क
बीकानेर । स्कूल समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित महारैली में अधिकाधिक भागीदारी के लिए राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने मंगलवार को यहां सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फोर्ट स्कूल, पाबू पाठशाला,लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय में शिक्षकों से सम्पर्क किया। मोर्चे के प्रवक्ता गुरूचरण सिंह मान ने बताया कि समय बढ़ोतरी से सर्वाधिक परेशान शिक्षिकाएं हैं।
महारैली के लिए विद्यालयवार दो-दो प्रभारी बनाए गए हैं। सम्पर्क करने वालों में बनवारी शर्मा, संजय पुरोहित,अब्दुल हमीद समेजा, लक्ष्मीपाल, सीमा भाटी,आनंद पारीक आदि शामिल थे।
No comments:
Post a Comment