106 पदोन्नत प्रधानाचार्यों का हुआ तबादला
शिक्षाविभाग के निदेशक सुवालाल ने जिले में 2015-16 की डीपीसी से पदोन्नत 106 प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण किए हैं। सूची में कई ऐसे शिक्षक हैं जो बरसों से डीईओ, बीईईओ अन्य कार्यालयों में जमे थे।
शिक्षाविभाग के निदेशक सुवालाल ने जिले में 2015-16 की डीपीसी से पदोन्नत 106 प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण किए हैं। सूची में कई ऐसे शिक्षक हैं जो बरसों से डीईओ, बीईईओ अन्य कार्यालयों में जमे थे।
पदोन्नत प्रधानाचार्यों को स्कूलों अन्य कार्यालयों में लगाने से खाली पदों की समस्या कुछ हद तक कम होगी। सोमवार को दिनभर शिक्षा विभाग के कार्यालय में इन पदोन्नत प्रधानाचार्य की सूची को लेकर चर्चा रही। इनमें प्रमुख एबीईईओ युनुस अली को चूरू से कालवास, डीईओ प्रा. के एसएसए सांवरमल गुर्जर को डाइट चूरू, चूरू में एबीईईओ मोहनलाल त्रिवेदी को रतनगढ़ के गोलसर प्रमोद मिश्रा को चूरू के बागला उमा स्कूल से खुड़ी के स्कूल में प्रधानाचार्य लगाया है।
No comments:
Post a Comment