About Us

Sponsor

काउंसलिंग में गड़बड़ी, एक विषय के पद पर दो-दो शिक्षक लगाए

1.कड़वा आमरी - इसस्कूल में हिंदी की शिक्षिका उषा सांखला को यथावत रखा गया है। इसी विषय के शिक्षक नारायणलाल डिंडोर को भी इसी स्कूल में रखा है। यानी एक ही विषय के दो शिक्षक हो गए।
2.डूंगरिया - घाटोलके इस स्कूल में पहले से ही गौतमलाल राणा कार्यरत थे। वहीं भारतसिंह सिसोदिया को भी समायोजित किया, जबकि इन दोनों का विषय भी हिंदी है। एक ही विषय के दो शिक्षक हो गए।

3.भूवासा - इसस्कूल में सुरेंद्रसिंह हिंदी विषय के बतौर शिक्षक कार्यरत थे। गौतमलाल डामोर को भी स्कूल में यथावत रख दिया, एक ही विषय के दो-दो शिक्षक हो गए। ऐसे उदाहरण कई स्कूलों के हैं।

असर क्या - जहां जरूरत है, वहां नहीं मिले शिक्षक

दूसरीओर जिन स्कूलों में विषयाध्यापक की जरूरत है, वहां पर पोस्टिंग नहीं मिली है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी। एक स्कूल में एक ही विषय के शिक्षक की पोस्टिंग होती तो दूसरे शिक्षक को आसानी से दूसरी स्कूल में लगाया जा सकता था।

^शाला दर्पण के माध्यम से शिकायतकर्ताओं को समझाया गया है कि वहां पर पद स्वीकृत है। पद स्वीकृत होने की स्थिति में ही यथावत रखे गए हैं। कोई अनियमितताएं नहीं हुई है। जो उदाहरण दिए हैं, वहां पर शिक्षक का पद स्वीकृत किया हुआ है। उन्हें नहीं पता था, हमने उन्हें पूरी जानकारी देकर बताया, बाद में वह भी सहमत हुए है। -प्रेमजी पाटीदार, डीईओमाध्यमिक शिक्षा

बांसवाड़ा| माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में की गई काउंसलिंग सवालों के घेरे में गई है। काउंसलिंग के बाद जहां जहां पर शिक्षकों की पोस्टिंग करनी थी, वहां पर एक ही विषय के दोदो शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी गई है। जहां कनिष्ठ शिक्षक को हटाना था, वहां पर वरिष्ठ को हटा दिया है।

राज्य सरकार के आदेश 8 सितंबर 015 की पालना में विषयवार वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापन करना था।

डीईओ माध्यमिक की ओर से लेवल द्वितीय में वद विरुद्ध 331 शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन कर उन्हें दुबारा पदस्थापन किया था, अब उन्हें हटाकर उनकी जगह पर अन्य शिक्षकों को लगाया गया। नए सिरे से किए गए पदस्थापन में वरिष्ठता को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है।

चहेतोंको दिया है लाभ - शिक्षक संघ

इसमसले पर शिक्षक प्राथमिक और माध्यमिक ने एक जुलाई से आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। संगठन के मंत्री लक्ष्मीनारायणसिंह ने आरोप लगाते हुए बताया है कि काउंसलिंग नियमों, स्टाफिंग सिस्टम और पदस्थापन नियम को डीईओ ने दरकिनार कर अपने चहेते, नेताओं की अघोषित सिफारिश को तवज्जो देते हुए पोस्टिंग दी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts