About Us

Sponsor

कहीं पर ताले तो कहीं कार्मिक गायब

कहीं पर ताले तो कहीं कार्मिक गायब




झुंझुनूं । एसडीएम सुनीता चौधरी ने बुधवार को आबूसर गांव के अटल सेवा केंद्र, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र समेत सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अटल सेवा केंद्र के पास पानी की टंकी में गदंगी पाईगई और अणगासर में आंगनबाड़ी केंद्र समेत पानी की टंकियों के पास गंदगी फैली हुईथी।

बुहाना . जिला कलक्टर एसएस सोहता के आदेश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बुहाना तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रायपुर अहीरान के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या एक से कार्यकर्ता ओमपति अनुपस्थित मिली। निहालोठ गांव का आंगनबाड़ी केन्द्र कार्य समय में बंद मिला।
सुलताना अहीरान के आंगनबाडी केन्द्र बंद मिले। सुलताना अहीरान में ग्राम सेवक को स्वच्छ भारत अभियान में गति लाने के लिए निर्देशित किया गया। भिर्र ग्राम पंचायत में अटल सेवा केन्द्र, औषद्यालय, पीएचसी केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
पीएचसी में सफाई के निर्देश दिए गए। झारोड़ा ग्राम पंचायत में सरकारी कार्यालयों की व्यवस्था एवं उपस्थित ठीक पाई गई। निरीक्षण में एसडीएम सोहनराम चौधरी, तहसीलदार बृजेश कुमार, विकास अधिकारी राजपाल सिंह तंवर, बीसीएमओ डॉ. छोटेलाल शामिल थे।
सुलताना. कस्बे तथा आस-पास के गांवों में राजकीय विभागों का औचक निरिक्षण किया गया। इस दौरान इक् तारपुरा का उपस्वास्थ्य केंद्र तथा मोहनपुरा का आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। चिड़ावा बीसीएमएचओ डॉ.नितेश जागिड़ ने बताया कि निरीक्षण दौरान सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर इक्तारपुरा उपस्वास्थ्य केंद्र बंद मिला।
इसके बाद 10 बजकर 10 मिनट पर मोहनपुरा का आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद था। इनकी रिपोर्ट बनाकर जिला परिषद के सीओ को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। इसी तरह सुलताना में भी चिड़ावा सीडीपीओ विजेंद्रसिंह राठौड़ के निरीक्षण के दौरान बाइपास रोड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता अनूप करोल अनुपस्थित मिली।
उदयपुरवाटी. एसडीएम मुन्नीराम बागडिय़ा ने बुधवार को नांगल ग्राम पंचायत आंगन बाड़ी व उप स्वास्थ्य केन्द्रों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह साढ़े दस बजे उप स्वास्थ्य केन्द्र कोट पर ताला लटका मिला। आंगनबाड़ी कोट प्रथम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला देवी नहीं मिली और ना ही बच्चे मिले।
आंगनबाड़ी केन्द्र मालियों की ढ़ाणी, अटल सेवा केन्द्र नांगल, उप स्वास्थ्य केन्द्र नांगल ताला लटका हुआ मिला। बीईईओ नाहरसिंह के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र जोधपुरा में निरीक्षण में निरीक्षण के दौरान आशा सहयोगनी कोयली देवी, सहायिका संतोष देवी अनुपस्थित मिली।
बीसीएमएचओ डॉ. भगवान सिंह मीणा द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र बजावा में एएनएम अनिता तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र खोह में एएनएम सुमन अनुपस्थित पाई गई।
निरीक्षण में मिले नौ कर्मचारी अनुपस्थित
नवलगढ़. अधिकारियों की छह टीमों ने बुधवार को विभिन्न विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। एसडीएम भागीरथ साख ने बताया कि 63 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इनमें नौ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जबकि 12 कार्यालय बंद मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
उपखण्ड अधिकारी ने किया निरीक्षण
मलसीसर. बुधवार को उपखण्ड अधिकारी मदनलाल सिहाग ने ग्राम पंचायत गोखरी का निरीक्षण किया। अटल सेवा केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्र पर साफ सफाई का जायजा लिया। ग्राम सेवक सुभाष सहारण ने ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं के की प्रगति की जानकारी दी।
उपखण्ड अधिकारी सिहाग ने निर्देश दिए की भामाशाह सिडिंग की प्रगति 100 प्रतिशत होनी चाहिए। निरीक्षण दौरे के दौरान उन्होंन ढाणी बागा पड़ता एवं पिथूसर में भी निरीक्षण किया। जहां पर मुख्य मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए।
इस दौरान जलदाय विभाग का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित कर्मचारियों को विभाग परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए कहा।
पटवार घर व किसान सेवा केन्द्र बंद मिलेमण्ड्रेला. कस्बे में जिला प्रशासन के आदेशानुसार अजमेर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता गजानंद सैनी के नेतृत्व में किए गए निरीक्षण में पटवार घर व किसान सेवा केन्द्र पर ताला मिला।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत 24 कर्मचारियों में से 7 अनुपस्थित, जलदाय विभाग के 13 में पांच अनुपस्थित मिले व पानी की टंकी कर छत टूटी हुई मिली। वार्ड 4 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के आगे सफाई का ढेर मिला।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts