About Us

Sponsor

आए थे गुरुजी, बन गए नेताजी

उदयपुर. । राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सोमवार को रेजीडेंसी विद्यालय सभागर में आयोजित प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक नेता शिक्षा में सुधार संबंधी बातें कम और राजनीतिक बातें ज्यादा करते नजर आए। उन्होंने भाजपा सरकार को खरीखोटी सुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
संघ नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के समय प्रगतिशील संघ कांग्रेस का साथ देता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार के आने पर हमें दरकिनार कर दिया जाता है। हम कांग्रेस की विचारधारा से समानता रखकर चलने वाले हैं हमारे साथ यह अन्याय मत होने दो। अधिवेशन के पहले दिन संघ के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भाजपा व मोदी को आड़े हाथों लेते हुए महंगाई, कालाधन, किसान बिल आदि मुद्दों को उछाला।
संघ कांग्रेस के साथ : संघ के नेताओं ने शिक्षक संघ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस पार्टी आई तो शिक्षक संघ कांग्रेस उनके इर्द-गिर्द घूमने लगी। कांग्रेस सरकार ने प्रगतिशील की तरफ ध्यान नहीं दिया, लेकिन जैसे ही भाजपा सरकार आई तो उसी संघ के नेता दूसरे संगठन के पास चले गए। इस प्रकार संघ को कांग्रेस अपना मानती है, लेकिन प्रगतिशील को दरकिनार कर दिया जाता है। प्रगतिशीलकी विचारधारा कांग्रेस से मिलती है इसी कारण कांग्रेस पार्टी के साथ खडे़ हुए हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जैन ने कहा कि लोग हमारे संगठन को कांग्रेस संगठन कहते हैं। हम आज स्वीकार करते हैं कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं, क्योंकि हमारी विचारधारा में समानता है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक संबंधित समस्याओं पर भी प्रकाश डाला।
बिना शिक्षक परिणाम कैसे : कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के पदों को भरने के जो वादे किए थे वो कही पूरे होते नजर नहीं आते। कई विद्यालय एेसे हैं, जिनमें शिक्षकों की कमी है, तो क्यूं सरकार सरकारी विद्यालयों के अच्छे परिणाम की आशा करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर बच्चों का भविष्य सुधारने का बहुत बड़ा दायित्व है, उनको अच्छी शिक्षा देकर मार्गदर्शन करें।
भूल के लिए माफी : संगठन के नेताओं की दरकिनार करने संबंधी बातें सुनकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मिर्जा इरशाद बेग ने कहा कि पहले तो भूल हुई उसके लिए माफी, लेकिन अब संगठन क्या, प्रदेश के किसी भी शिक्षक के साथ अन्याय नहीं होगा।
ये हुए कार्यक्रम में शामिल : मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मिर्जा इरशाद बेग, विशिष्ट अतिथि महासचिव सुशील शर्मा, गिरिराज गर्ग, दिनेश श्रीमाली, अध्यक्ष-महिला प्रकोष्ठ शांता, सम्मेलन सलाहकार श्याम लाल आमेटा, सम्मेलन सचिव लच्छीराम गुर्जर, संयोजक सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। प्रान्तीय शिक्षक सम्मेलन का समापन 3 नवम्बर को रेजीडेन्सी में ही होगा। सम्मेलन में पूरे राज्य के सभी जिलों एवं तहसील कार्यसमिति के पदाधिकारी एवं संगठन के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में नारायण सेवा संस्थान के बच्चों ने गीतों की प्रस्तुतियां दी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts