About Us

Sponsor

अगले आठ महीनों में 34 बड़े एग्जाम

सीकर. अगले आठ महीनों में 34 बड़े एग्जाम होने जा रहे हैं। इनमें यूपीएससी के 22 एग्जाम शामिल हैं। सबसे महत्वपूर्ण रीट, स्कूल लेक्चरर, विद्यालय सहायक भर्ती और पटवारी परीक्षा हैं। इन परीक्षाओं में प्रदेश से करीब 40 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
कोचिंग संस्थानों का अनुमान है कि इन परीक्षाओं में ही लाखों अभ्यर्थी कोचिंग और किताबों पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च करेंगे। रीट की 15 हजार, विद्यालय सहायक की 33,493, स्कूल व्याख्याता की 13098, वन रक्षक की 2038 और पटवारी के 4400 पदों पर भर्ती होगी। इनके अलावा यूपीएससी, बैंकिंग और मैनेजमेंट के लिए भी एग्जाम होंगे। कोचिंग विशेषज्ञों का कहना है कि एक अभ्यर्थी इन परीक्षाओं पर कम से कम 3 हजार रुपए खर्च करेगा। इसमें फीस, कोचिंग फीस और किताबों का खर्च शामिल है।
मैनेजमेंट और बैंकिंग सेक्टर के लिए नवंबर में एंट्रेंस एग्जाम : - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से फॉरेन ट्रेड मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के लिए एंट्रेंस एक्जाम 22 नवंबर को, कैट 29 नवंबर को और आरबीआई की ओर से ग्रेड आफिसर्स के लिए 21 और 22 नवंबर को एग्जाम होगा।
सीकर में तैयारी करेंगे 1.50 लाख अभ्यर्थी
स्टूडेंट- नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर से करीब 50 हजार स्टूडेंट सीकर आएंगे। जिले के 1 लाख अभ्यर्थी परीक्षाओं में बैठेंगे।
किताबें- प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी किताबों की बड़ी खेप बाजार में आई है। सीकर जिले में उम्मीद है कि प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की किताबें बिकेंगी।
कोचिंग- सीकर के छोटे-बड़े 400 से ज्यादा कोचिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिल रही है।

दो साल बाद हो रही है रीट
रीट दो साल बाद हो रही है, इसलिए इसमें ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। विद्यालय सहायक भर्ती से भी काफी उम्मीदें हैं। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों में ही अभ्यर्थियों की संख्या 20 लाख तक पहुंच जाएगी। विद्यालय सहायक में करीब 10 लाख ने आवेदन किया है। जबकि रीट परीक्षा के लिए दिसंबर में जिलेवार पदों की संख्या के लिए विज्ञप्ति निकलेगी।
विद्यालय सहायकों की होगी सीधी भर्ती
रीट परीक्षा फरवरी में होगी। जबकि पटवारी परीक्षा भी फरवरी में ही आयोजित की जाएगी। विद्यालय सहायक की सीधी भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया भी मार्च तक पूरी होने की उम्मीद है। जबकि स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा अप्रैल तक होने की संभावना है।
सीडीएस से शुरू होगा यूपीएससी कैलेंडर
>सीडीएस : आवेदन 7 नवंबर से 4 दिसंबर, एग्जाम- 14 फरवरी
>सीआईएसएफ टेड : आवेदन 12 दिसंबर से 8 जनवरी, परीक्षा- 13 मार्च
>एनडीए : आवेदन 2 जनवरी से 29 जनवरी, एग्जाम- 17 अप्रैल
>इंडियन इकनॉमिक सर्विस : आवेदन शुरू- 6 फरवरी, अंतिम तिथि- 4 मार्च, एग्जाम- 13 मई
>कंबाइन जियो-साइंटिस्ट एंडजियोलॉजिस्ट : आवेदन 6 फरवरी से 4 मार्च, एग्जाम- 13 मई
>इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम : आवेदन शुरू- 27 फरवरी, अंतिम तिथि- 25 मार्च, एग्जाम- 27 मई
>कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस एग्जाम आवेदन शुरू- 5 मार्च, अंतिम तिथि- 1 अप्रैल, एग्जाम- 12 जून
>सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस (एसी) : आवेदन 12 मार्च से 8 अप्रैल तक, एग्जाम- 26 जून
>सिविल सर्विसेस (प्री) : आवेदन शुरू- 23 अप्रैल, अंतिम तिथि- 20 मई, एग्जाम- 7 अगस्त

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts