सरकारके माध्यमिक स्कूलों को इस बार विद्यालय वार्षिक अनुदान की राशि गत सालों की तुलना में दुगुनी से अधिक मिलेगी। इससे सालभर में अस्थाई सामग्री की खरीद में स्कूलों को सहूलियत मिलेंगी। संभवतया बुधवार को ही यह राशि जिले के 385 स्कूलों के एसडीएमसी खातों में जमा हो जाएगी। जिले के लिए कुल एक करोड़ 92 लाख 50 हजार का बजट जारी हुआ है।
विद्यालय वार्षिक अनुदान के बतौर प्रत्येक स्कूल को 20-20 हजार रुपए जारी होते थे। इस मद की राशि खेल सामग्री, टेलीफोन बिल, इंटरनेट, टीचिंग हैड, शिक्षण सहायक सामग्री एवं शैक्षिक गुणवत्ता संबंधी अस्थाई सामग्री की खरीद पर खर्च की जाती है। कई स्कूलों के लिए यह बजट कम पड़ने से स्कूल प्रशासन को पूरा साल कंजूसी का रूख अपनाना पड़ता था। सरकार ने अब इस राशि को दुगुनी से अधिक करते हुए 50-50 हजार रुपए का बजट जारी किया है। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीसीसी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि जिले के लिए कुल एक करोड़ 92 लाख 50 हजार की राशि आबंटित हो चुकी है। एसडीएमसी के खातों में बुधवार को ही यह राशि जारी करने के प्रयास है। इसी वित्तीय वर्ष में खर्च करने के लिए संस्था प्रधानों को आदेश जारी किए हैं।
हिदायत: पुरानी राशि बची तो रिपोर्ट भेजे
अनुदानमद में यदि गत वर्ष की राशि बच गई तो रमसा कार्यालय को जल्द रिपोर्ट भेजनी होंगी। यदि पूरी राशि खर्च कर ली और यूसी नहीं भेजी तो, यूसी जल्द भेजनी होगी।
प्रतिबंध: यह सामान नहीं खरीद सकेंगे
एडीपीसीसत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस राशि का उपयोग स्थाई सामग्री क्रय करने पर नहीं किया जा सकेगा। जैसे टेबल-कुर्सी सहित अन्य सामग्री नहीं खरीद सकेंगे।
No comments:
Post a Comment