About Us

Sponsor

कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम
जयपुर. हायर एजुकेशन से जुड़ी समस्त डिग्री- डिप्लोमा की परीक्षाओं में अब मार्किंग स्कीम लागू होगी। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए कुलपतियों को मार्किंग स्कीम लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। इस संबंध में सोमवार को सभी कुलपतियों को राजभवन से पत्र जारी कर दिए गए है। ये नई व्यवस्था वर्तमान सत्र से ही मान्य होगी। प्रचलित व्यवस्था में परीक्षकों के पास मूल्यांकन का कोई मॉडल नहीं होता है, प्रत्येक परीक्षक का दृष्टिकोण उत्तर को लेकर अलग-अलग होता है और एक ही प्रकार के उत्तर पर अलग-अलग परीक्षक अपने अपने दृष्टिकोण से अलग अलग मार्किंग कर देते हैं।
मार्किंग स्कीम : प्रत्येक विषय का अपेक्षित उत्तर भी प्रश्नपत्र बनाते समय ही पेपर सेटर द्वारा तैयार करना होगा। मार्किंग स्कीम का यह भी हिस्सा होना चाहिए कि किसी प्रश्न के उत्तर में कौनसे व कितने तथ्य एवं स्टेप्स अपेक्षित हैं। इन निर्धारित एवं अपेक्षित तथ्यों और स्टेप्स के अंकित होने पर कितने अंक दिए जाने हैं, इसका भी स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। जो तथ्य और स्टेप्स मिसिंग हो उन पर कितने अंक काटे जाने होंगे यह भी इस मार्किंग स्कीम में बताना होगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षक को यह स्कीम उपलब्ध कराने के साथ ही परीक्षा समाप्ति पर वेबसाइट पर भी सार्वजनिक करनी होगी ताकि छात्र अपने द्वारा दिए गए उत्तर के आधार पर अपने प्राप्तांकों को आंकलन कर सके।
प्रचलित व्यवस्था में परीक्षकों के पास मूल्यांकन का कोई मॉडल नहीं होता है, प्रत्येक परीक्षक का दृष्टिकोण उत्तर को लेकर अलग-अलग होता है और एक ही प्रकार के उत्तर पर अलग-अलग परीक्षक अपने अपने दृष्टिकोण से अलग अलग मार्किंग कर देते हैं। इससे छात्रों को नुकसान होता है और न्यायसंगत अंक नहीं मिल पाता। अब लागू की जाने वाली मार्किंग स्कीम में परीक्षकों पर अपने एकांगी नजरिये से अंक देने की परम्परा पर अंकुश लग जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts