टपकने लगी सरकारी स्कूलों की छतें, बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी
प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।
जिले के 60 फीसदी स्कूल बारिश में टपकने लगते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों की छुट्टी मजबूरी बन गया है। मरम्मत के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।
इन स्कूलों का बुरा हाल
राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय डाबडा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अवलेश्वर में छत टपकने के कारण स्कूल में छुट्टी करनी पड़ती है। इसके अलावा हथुनिया, सेमली, रजोरा, अमलावद, रामनगर, बडवास कला, भचुंडला, दलोट, सालमगढ, कालापानी, सरदारपुरा, नागदी, नौगांवा, सुहागपुरा, गोपालपुरा, कचोटिया, पाडलिया, सेमलिया, राणाका पठार, घोडी तेजपुर, घंटाली गांवों के स्कूलों की छतें बारिश में टपकने लगती है।
अवलेश्वर. राउमाविडाबड़ा की कक्षा में छत से टपकता पानी।
^जिले के प्राथमिक स्कूलों के लिए हर साल 5 हजार उप्रवि के 10 हजार का रख-रखाव का बजट दिया जाता है। लेकिन छतों की मरम्मत खर्च अधिक होने से यह बजट छोटी मोटी रिपेरिंग में ही खर्च हो जाता है। जिले के 60 फीसदी स्कूल में तेज बारिश में छतें टपकती हैं। गणेशलाल वैष्णव, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान
अवलेश्वर . स्कूलगैलरी में छत से टपकता पानी।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
No comments:
Post a Comment