सीकर । प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। सूची लेवल वन व टू शिक्षकों की अलग- अलग जारी की गई है।
लेवल वन में 6 फरवरी 2006 तक के 1206 , जबकि लेवल टू में 6 अगस्त 1997 तक नियुक्त 1213 शिक्षक शामिल है। सूची से संकेत मिल गए हैंकि सरकार पूल बजट व प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के भारी फेरबदल पर आमादा है। हालांकि मामले पर अंतिम फैसला सोमवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक में होगा।
शिक्षा बचाओ समिति का प्रदर्शन आज : सेटअप परिवर्तन, स्टाफिंग पैटर्न व स्कूल समय वृद्धि समेत विभिन्न मसलों को लेकर शिक्षक सोमवार को जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग पर प्रदर्शन करेंगे। राजस्थान शिक्षा शिक्षक बचाओं संघर्ष समिति के बैनर तले दोपहर तीन बजे प्रदर्शन के बाद शिक्षक मामले में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे। यह जानकारी समिति के उपेन्द्र शर्मा ने दी है।
No comments:
Post a Comment