Important Posts

Advertisement

पद समाप्त करने का विरोध, कर्मचारियों ने डीडी-डीईओ कार्यालय के बाहर दिया धरना

उदयपुर | शिक्षा विभाग में करीब तीन हजार मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद समाप्त करने के विरोध में कर्मचारियों ने गुरुवार को डीईओ-डीडी प्रारंभिक कार्यालय में प्रदर्शन किया।
सैकड़ों कर्मचारी “कर्मचारी तिराहे’ पर एकत्रित हुए और वाहन रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पंचायत समिति गिर्वा पहुंचे और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा को ज्ञापन दिया। कर्मचारियों ने विधायक को बताया कि कार्यालयों के पुनर्गठन में भारी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद समाप्त कर दिए हैं। संभाग में 6 जिले होने और नाॅन टीएसपी-टीएसपी भागों में बंटे होने से कार्यभार ज्यादा है। ऐसे में पद समाप्त किए जाने से काम और बढ़ जाएगा। विधायक ने मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से बात कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इसके बाद कर्मचारी उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी करने के बाद उपनिदेशक शिवजी गौड़ को समस्या बताई। कर्मचारियों ने डीईओ कार्यालय में भी धरना दिया और डीईओ गिरिजा वैष्णव को मांग बताई। प्रदर्शन में समन्वय समिति के अध्यक्ष अनिल पालीवाल, सहायक कर्मचारी परिषद प्रदेश अध्यक्ष कमल बाबेल, मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश मंत्री गोपाल वर्मा, प्रदीप गहलोत, मनोज वैष्णव, चन्द्रप्रकाश श्रीमाली, सत्यनारायण गौड अादि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography