Important Posts

Advertisement

कॉलेज लेक्चरर...लोक प्रशासन का संशोधित परिणाम घोषित

अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कोर्ट के आदेश पर कॉलेज व्याख्याता-लोक प्रशासन (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2014 का संशोधित इंटरव्यू परिणाम गुरुवार को घोषित किया गया है। आयोग ने मुख्य सूची में कुल 15 और आरक्षित सूची में 18 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।
आयोग सचिव पीसी बेरवाल ने बताया कि इस विषय का साक्षात्कारोपरान्त परिणाम आयोग द्वारा 03 जनवरी 2018 को जारी किया गया। इस घोषित परिणाम के पश्चात वर्ग परिवर्तन एवं उच्च न्यायालय में विचारित प्रकरणों के मद्देनजर 03 जनवरी 2018 को घोषित परिणाम के अतिक्रमण में यह परीक्षा का नवीनतम परिणाम जारी किया जा रहा है। संबंधित सेवा नियमों के नियमानुसार 15 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में अस्थाई रूप से चयनित घोषित किया जाता है। इनमें से स्पष्ट पात्र अभ्यर्थियों के नाम संबंधित विभाग को अभिस्तावित किए जाएंगे। साथ ही 18 अभ्यर्थियों की आरक्षित सूची भी जारी की गई है। आयोग की वेबसाइट पर कट आॅफ मार्क्स देख सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography