राज्य सरकार ने जयपुर में शिक्षक दिवस पर होने वाले सम्मान समारोह में 13
दिसंबर 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों को बुलाया है। इसके लिए जिले के 802
माध्यमिक के तथा 1032 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों को बुलाए जाने
की लिस्ट मिली थी। जिसमें से 1508 शिक्षकों के परिचय पत्र गुरुवार तक बनाए
जा चुके हैं।
अति. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम उमेश कुमार शर्मा ने बताया
कि उनके यहां अभी तक 600 परिचय पत्र बनाए जा चुके हैं, जबकि अति. जिला
शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा
के 908 शिक्षकों के परिचय पत्र बनाए गए हैं। इनके भोजन की व्यवस्था के लिए
प्रति व्यक्ति अधिकतम 120 रुपए के हिसाब से बजट मिला है। जयपुर जाने वाले
शिक्षकों को सम्मान समारोह में उपस्थित होने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज
करवाने व अन्य औपचारिकताओं के लिए रूट पर ही स्थित राउमावि कानोता में जाना
होगा। जहां उनका तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। उसके बाद समारोह स्थल
अमरूदों का बाग जयपुर में आवंटित जिले एवं ब्लाक वार स्थानों पर सुबह 10
बजे से पूर्व तक उपस्थित होना होगा, जहां द्वितीय उपस्थिति संबंधित जिला
शिक्षा अधिकारी लेंगे।
राज्य सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित किए जाने वाले समारोह को
लेकर शिक्षा विभाग पूरी तैयारियांे में लगा हुआ है। क्योंकि सरकार द्वारा
13 दिसंबर 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों को समारोह में बुलाया गया है जिनके
औपचारिकताएं पूरी की जा रही है जिनमें परिचय-पत्र आदि बनाए जा रहे है।