Important Posts

Advertisement

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने की शिक्षक संघ सियाराम से चर्चा

अजमेर| शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जयपुर में शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों से चर्चा की। संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेश शर्मा ने बताया कि विधानसभा में कमरा नंबर 751 में संगठन पदाधिकारियों देवनानी से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
उन्होंने बताया कि पूर्व में लंबित मांगों की क्रियान्विति नहीं होने पर शिक्षा सचिव के खिलाफ आंदोलन का एलान किया गया था।देवनानी ने सरकार की ओर से पहल करते हुए संघ को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। बैठक में छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने सैकंड ग्रेड का वेतनमान 14330 के स्थान पर 16290 किए जाने पर सहमति बनी। शीघ्र ही वित्त विभाग मुख्यमंत्री से मिलकर सकारात्मक कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। चिकित्सा बिलों की बकाया राशि के लिए शून्य बजट आवंटित कराने, कम्प्यूटर शिक्षा के लिए क्लिक योजना लागू करने, प्रबोधकों को स्थानांतरण, पदोन्नति अनुकंपात्मक नियुक्ति देने, शिक्षा विभाग के सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लगाने, शारीरिक शिक्षकों के एनपीएस खाते बंद कर जीपीएफ खाते खुलवाने उनकी मेडिकल पॉलिसी का सरलीकरण करने उनको सरकारी अस्पतालों की पूर्ण सुविधा देने, 2012 में नियुक्त शिक्षकों का बकाया एरियर शीघ्र भुगतान करने सहित अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। प्रयोगशाला सहायकों से शिक्षक बने कार्मिकों से रिकवरी के आदेश पूरी जांच होने तक रिकवरी रोकने की बात कही गई। बैठक में देवनानी सहित अतिरिक्त शासन सचिव स्कूल शिक्षा, उपशासन सचिव प्रथम शिक्षा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography