Important Posts

Advertisement

जेएनवीयू शिक्षक भर्ती : राज्यपाल के नॉमिनी पर गिरी गाज, अब तक 11 गिरफ्तार!

जोधपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के शिक्षक भर्ती घोटाले में चयन समिति में राज्यपाल के नॉमिनी व भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एमएम रॉय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया।
इस शिक्षक भर्ती मामले में अब तक ग्यारह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह राजपुरोहित के अनुसार प्रकरण में काजरी के तत्कालीन निदेशक एमएम रॉय शिक्षक भर्ती की चयन समिति में राज्यपाल के नॉमिनी थे। वे वर्तमान में लखनऊ, उत्तर प्रदेश स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक हैं।
प्रकरण में भूमिका संदिग्ध होने पर ब्यूरो ने उन्हें पूछताछ के लिए जोधपुर स्थित ब्यूरो के कार्यालय बुलाया था। जांच व पूछताछ उनके षड्यंत्र में शामिल होने की पुष्टि हुई। इस पर मंगलवार दोपहर प्रधान वैज्ञानिक एमएम रॉय (59) को गिरफ्तार किया गया। दोपहर बाद उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक मामलात की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज के आदेश दिया गया।
गलत चयनित होने वालों के साक्षात्कार में थे शामिल एसीबी का कहना है कि प्रधान वैज्ञानिक एमएम रॉय बगैर योग्यता वाले अभ्यर्थियों को चयन करने के लिए हुए साक्षात्कार लेने वालों में शामिल थे। इतना ही नहीं फाइन आर्ट तथा एक अन्य विषय के लिए अभ्यर्थी के साक्षात्कार में एमएम रॉय उपस्थित नहीं थे। इसके बावजूद उन्होंने अपने हस्ताक्षर किए थे।
अब तक इन पर गिरी है गाज
अब तक ग्यारह गिरफ्तार प्रकरण में एमएम रॉय के साथ ही अब तक पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता जुगला काबरा, विवि के पूर्व कुलपति भंवर सिंह राजपुरोहित, निलम्बित प्रोफेसर डूंगर सिंह खींची, स्थापना शाखा के वरिष्ठ लिपिक केशवन एम्बरान, एसएस शर्मा, उदयपुर विवि के सेवानिवृत्त प्रो दरियाव सिंह चूण्डावत, गुजरात की बड़ोदरा विवि के प्रोफेसर प्रदीप सिंह चूण्डावत सहित इस भर्ती प्रक्रिया में लाभ उठाने वाले सहायक प्रोफेसर ऋषभ गहलोत, विवेक तथा संगीत विभाग के सुरेन्द्र कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography