Important Posts

Advertisement

हाईकोर्ट : शारीरिक शिक्षा भर्ती,2011- रिक्त पदों की प्रतीक्षा सूची को भरने का दिया आदेश

जयपुर -हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने शारीरिक शिक्षक भर्ती-2011 के खाली रहे 275 पदों को प्रतीक्षा सूची से भरने के एकलपीठ के आदेश को सही करार दिया है।
न्यायाधीश के .एस. झवेरी व न्यायाधीश विनीत कुमार माथुर की खण्डपीठ ने राज्य सरकार व राजस्थान लोक सेवा आयोग की अपीलों पर यह आदेश दिया है कि शारीरिक शिक्षक भर्ती-2011 के तहत 275 अभ्यर्थी द्वितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक दोनों पर चयनित हो ।
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने इन पदों को उसी भर्ती के तहत तैयार मैरिट सूची से भरने को भी कहा है ।
इस पर राज्य सरकार व आर.पी.एस.सी ने अपील में कहा कि इन पदों को उसी साल नई भर्ती निकालकर भर दिया, ऐसे में पुरानी सूची से भरना संभव नहीं है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography