Important Posts

Advertisement

छुट्टी लो, कराओ सूची अपडेट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

श्रीगंगानगर । साहब, मेरी भाभी का तबादला सूरतगढ़ के पास गांव में हो गया है जबकि हमने तो डिजायर जिला मुख्यालय के नजदीक की करवाई थी। अब कुछ हो सकता है। एक जनप्रतिनिधि का नाम लेते हुए इस शख्स ने फिर अपनी बात शुरू की और बोला कि एप्रोच जोरदार ढंग से करवाई फिर भी सूची में नाम कैसे इधर से उधर हो गया। इस पर अधिकारी ने कुछ देर सोचने के बाद बोले कि एेसा करो आप तो संबंधित टीचर की मेडिकल छुट्टी ले लो

अच्छा रिजल्ट देने वाले संस्था प्रधान का बाड़मेर तबादला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सीकर । सरकार का स्टाफिंग पैटर्न और तबादलों की राजनीति शिक्षकों के साथ स्कूलों पर भी भारी पड़ रही है। सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले प्रधानाध्यापक व शिक्षकों तक के तबादले बाड़मेर सरीखे जिलों में कर दिए हैं। वहीं, स्टाफिंग पैटर्न से पदों की गड़बडिय़ां कर बेहतर नामांकन वाली स्कूलों तक का खाका बिगाड़ दिया है। ऐसे में सरकार नीतियों का प्रभाव स्कूलों के नामांकन के साथ शिक्षकों के मनोबल पर भी पड़ रहा है। अब शिक्षक संगठनों के साथ ग्रामीणों में भी रोष शुरू हो गया है।

‘हे भगवान, शिक्षा मंत्री को बुद्धि दो, वे हमारी पीड़ा क्यों नहीं समझ रहे’ : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

‘हे भगवान, शिक्षा मंत्री को बुद्धि दो, वे हमारी पीड़ा क्यों नहीं समझ रहे’
उदयपुर। शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को उपनिदेशक (माध्यमिक) के कार्यालय के बाहर सदबुद्धि यज्ञ किया। यहां उन्होंने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच 751 आहुतियां दी।

स्टाफिंग पैटर्न के विरोध में शिक्षक-कर्मचारी लामबंद : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर। शिक्षा विभाग में लागू हुए स्टाफिंग पैटर्न के विरोध में शिक्षक-कर्मचारी वर्ग लामबंद होना शुरू हो गया है। मंत्रालयिक कर्मचारी जहां काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। वहीं शिक्षक आठ जुलाई के प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए स्कूलवार शिक्षकों से संपर्क करने में जुटे हुए है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय सहित अन्य कार्यालयों में संघ से जुड़े कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज किया। प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित ने बताया कि मंत्रालयिक कार्मिक पांच जुलाई तक काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप कार्यालय और शालाओं में कार्य करेंगे।

एसएसए के पदों पर शेष रहे शिक्षकों का ब्यौरा मांगा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर | एकीकरणके बाद प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में एसएसए के पदों पर शेष रहे शिक्षकों का ब्लॉकवार ब्यौरा मांगा गया है।डीपीसी जोरावर सिंह ने इस संबंध में सभी बीईईओ को निर्देश जारी किए है। दरअसल, एकीकरण में समन्वित हुए 13,250 प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में एसएसए के पदों पर कार्यरत शिक्षकों का समायोजन माध्यमिक सेटअप में कर दिया गया है।

मेरिट में आने पर मिलेंगे एक लाख रुपए, 95 प्रतिशत वालों को बाइक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

मेरिट में आने पर मिलेंगे एक लाख रुपए, 95 प्रतिशत वालों को बाइक
सीकर। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मंढ़ा सुरेरा में कक्षा 10 में राज्य मेरिट में आने वाले छात्र-छात्रा को एक लाख रुपए मिलेंगे। वहीं कक्षा 10 में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को बाइक या स्कूटी मिलेगी। प्रधानाचार्य बाबूलाल ने बताया कि विद्यालय में

बीईईओ के 250 पदों पर होगा वॉक इन इंटरव्यू : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर.   प्रारम्भिक शिक्षा विभाग को अब जल्द ही नए बीईईओ मिलेंगे। राज्य सरकार ने बीईईओ के 250 पदों को समकक्ष शिक्षाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति से भरने की मंजूरी दी है।
बीईईओ के चयन को लेकर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इच्छुक शिक्षाधिकारियों से प्रार्थना पत्र लिए जाएंगे।

384 सरकारी स्कूलें एकीकरण से मुक्त : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

हेमन्त उज्जवल/बीकानेर प्रदेश में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की 384 सरकारी स्कूलें एकीकरण से मुक्त कर फिर से पूर्ववर्ती भवन में संचालित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। पूर्व में इनका एकीकरण के तहत निकटवर्ती माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में विलय कर दिया गया था। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बीएल मीणा ने बताया कि एकीकरण योजना से पृथक किए इन विद्यालयों में प्रति विद्यालय विद्यार्थी संख्या 30 से अधिक हैं।

शिक्षा विभाग को मिले 6395 प्रधानाचार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर।माध्यमिक शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के जरिए 6395 प्रधानाचार्यो का चयन हुआ है। इस प्रक्रिया में 4286 व्याख्याताओं और 1603 प्रधानाध्यापकों को पदोन्नाति मिली है।

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ updates : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ updates : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Office Order Bikaner transfer list : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

Office Order Bikaner transfer list : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

गणित और अंग्रेजी के शिक्षक will teach संस्कृत और हिन्दी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

गणित और अंग्रेजी के शिक्षक will teach संस्कृत और हिन्दी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

स्टाफ पैटर्न में वरिष्ठ को निकालने के लिए विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

स्टाफ पैटर्न में वरिष्ठ को निकालने के लिए विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अधिकारों के लिए संघर्ष आवश्यक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अधिकारों के लिए संघर्ष आवश्यक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

प्राथमिक शिक्षक के 72000 पद समाप्त : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

 प्राथमिक शिक्षक के 72000 पद समाप्त : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

समयवृद्धि को लेकर शिक्षक हुए लामबद्ध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

डूंगरपुर। राजस्थान शिक्षा बचाओं आन्दोलन समिति, डूंगरपुर के बेनरतले विभिन्न शिक्षक संगठनों की एक संयुक्त बैठक कर्मचारी महासंघ कार्यालय में दिलीप शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समयवृद्धि को लेकर शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आगामी

फैलता रहा फर्जीवाड़ा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जयपुर लगता है इस देश में कानून का थोड़ा-बहुत भी राज है तो अदालतों की वजह से। ये ना हों तो राजनेताओं-अधिकारियों के गठजोड़ से पनपने वाली अंधेरगर्दी नजर ही नहीं आए। बीते दशक की घटनाओं पर नजर डालें तो घोटालों के अलावा कुछ दिखाई ही नहीं देता। बड़े पैमाने पर 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला रहा हो, कोल ब्लाक्स आवंटन का घोटाला अथवा कॉमनवेल्थ खेल घोटाला। 

शिक्षकों के नियम विरुद्ध तबादलों का विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिवगंज। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशिल के शिक्षक नेता धर्मन्द्र गहलोत ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी को ज्ञापन भेजकर बैक डेट में राज्य में चल रहे तबादला उद्योग में सेवानिवृति में मात्र 25 दिन शेष वाले एवं कोर्ट स्थगन, व्याख्याता पद के विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापकों को लगाना, सीनियर-जूनियर का कहीं भी नियमों का पालन नहीं कर नियम विरुद्ध सैकडों शिक्षकों के स्थानान्तरण से जिले सहित राज्य में हाहाकार मचने को लेकर अविलम्ब पीडितों को राहत दिलवाने की मांग की है।

सरकार को स्कूल समय कम करना होगा, शिक्षकों ने किया विरोध : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अलवर. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मूलचंद गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों का समय शिक्षकों को परेशान करने के लिए बढ़ाया है। इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सरकार नियमों को ताक में रखकर शिक्षकों के तबादले कर रही है जिससे कर्मचारियों में रोष है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography