Important Posts

Advertisement

छुट्टी लो, कराओ सूची अपडेट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

श्रीगंगानगर । साहब, मेरी भाभी का तबादला सूरतगढ़ के पास गांव में हो गया है जबकि हमने तो डिजायर जिला मुख्यालय के नजदीक की करवाई थी। अब कुछ हो सकता है। एक जनप्रतिनिधि का नाम लेते हुए इस शख्स ने फिर अपनी बात शुरू की और बोला कि एप्रोच जोरदार ढंग से करवाई फिर भी सूची में नाम कैसे इधर से उधर हो गया। इस पर अधिकारी ने कुछ देर सोचने के बाद बोले कि एेसा करो आप तो संबंधित टीचर की मेडिकल छुट्टी ले लो
और दुबारा एप्रोच करवाकर सूची अपडेट करवाओ।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय और कलक्ट्रेट में तबादले से पीडि़त शिक्षक और उनके परिजन परिवेदना देने पहुंच रहे हैं। डीईओ कार्यालय में बाबू से लेकर अधिकारियों के पास गुरुवार को दिनभर तांता लगा रहा। कई शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों और कई मौजिज लोग भी एप्रोच कराने में पीछे नहीं रहे।
एडवांस करवा ली डिजायर
ट्रेन, बस और मूवी के लिए एडवांस टिकट सुनी हो लेकिन इलाके के कई एेसे शिक्षकों ने अपने तबादले की संभावना को देखते हुए एडवांस डिजायर लिखा ली है। एक शिक्षक ने अपना नाम नहीं बताने पर जानकारी दी कि जनप्रतिनिधि और उनके निजी सहायक लैटरपेड पर डिजायर लिखने में दरियादिली दिखा रहे है। वहीं एक राजनीतिक दल का अग्रिम संगठन अपने कार्यालय में बकायदा सक्रिय कार्यकर्ताओं को सूचना देकर बुला रहे हैं।
सस्तो सो डाक्टर हौवे और काम चाल जै
गुरुवार दुपहरी में अलग-अलग समय में तीन शिक्षिकाएं अपने परिजनों के साथ डीईओ दफ्तर पहुंची। इसमें एक ने यहां तक एक बाबू से चिकित्सक का नाम और ठिकाना भी पूछ लिया। ठेठ राजस्थानी भाषा में यह बोली कि सस्तो सो डाक्टर होवे और काम चाल जै। बाबू ने झट से एक चिकित्सक का नाम और पता बता दिया। दो और शिक्षिकाओं ने भी अपनी एेसी ही समस्याओं से अवगत करवाया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography