Important Posts

Advertisement

एसएसए के पदों पर शेष रहे शिक्षकों का ब्यौरा मांगा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बीकानेर | एकीकरणके बाद प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में एसएसए के पदों पर शेष रहे शिक्षकों का ब्लॉकवार ब्यौरा मांगा गया है।डीपीसी जोरावर सिंह ने इस संबंध में सभी बीईईओ को निर्देश जारी किए है। दरअसल, एकीकरण में समन्वित हुए 13,250 प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में एसएसए के पदों पर कार्यरत शिक्षकों का समायोजन माध्यमिक सेटअप में कर दिया गया है।
जुलाई माह का वेतन इन शिक्षकों को माध्यमिक सेटअप की ओर से ही दिया जाएगा। जबकि शेष रहे शिक्षकों का बजट पूर्व की भांति राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी होगा। हालांकि जून माह की तनख्वाह के लिए परिषद ने 7.80 करोड़ रुपए के बजट जारी किया है। एसएसए ने ब्लॉकवार शिक्षक वेतन के लिए इसमें से 7.40 करोड़ रुपए जारी किए गए है। इसमें बीकानेर शहरी क्षेत्र में 25 लाख, ग्रामीण 55 लाख, खाजूवाला को 1.10 करोड़, कोलायत को 2.20 करोड़, लूणकरणसर को 1.20 करोड़ और नोखा, श्रीडूंगरगढ़ को 90-90 लाख रुपए जारी किए गए है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography