Important Posts

Advertisement

व्यावहारिक परीक्षा के साथ सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

अजमेर| भारतस्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार स्थित सामुदायिक भवन में 8 दिवसीय आवासीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को बौद्धिक व्यावहारिक परीक्षा के साथ हुआ।


भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक नेमीचंद तम्बोली के अनुसार यह आवासीय शिविर 14 नवंबर को शुरू हुआ था। शिविर में लगभग 21 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को अनेक चिकित्सा पद्धतियों की विस्तार से जानकारी दी गई। मंगलवार को सुबह का सत्र योग प्राणायाम के साथ शुरू हुआ। इसके बाद शिविरार्थियों ने जलनेति कुंजल क्रिया करके व्यावहारिक परीक्षा दी। शिविरार्थियों को सत्यवीर आर्य, योगेश आर्य डॉ. मोक्षराज ने जलनेति कुंजल क्रिया का पूर्व अभ्यास करवाया। इसके बाद अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में योग प्राणायाम, आयुर्वेद, हठ योग, पतजंलि योग समिति का इतिहास विश्व में पतंजलि की शाखाएं सहित वेदों आदि के बारे में प्रश्न पूछे गए। इसके बाद हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिविरार्थियों ने अतिथियों के सामने अपने अनुभव साझा किए। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography