Important Posts

Advertisement

वेतन विसंगति दूर करने को लेकर सौंपा ज्ञापन : राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा)

छबड़ा| राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) की ओर से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ब्लॉक प्रवक्ता पंकज गालव ने बताया कि राज्य के 35 हजार वरिष्ठ शिक्षक वेतन विसंगति से पिछले तीन साल से भी अधिक समय से पीड़ित हैं।
उन्होंने बताया कि भटनागर समिति की रिपोर्ट लागू करते समय सभी पदों की प्रारंभिक पे स्केल बढ़ाई थी, जबकि वरिष्ठ शिक्षकों की प्रारंभिक पे स्केल में कोई बदलाव नहीं किया गया। वरिष्ठ शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयानुसार 27 31 जनवरी को सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने ध्यान नहीं दिया। इसलिए 27 फ़रवरी को वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया गया है।

शिक्षकसंघ ने एडीएम को ज्ञापन दिया: शाहाबाद. राजस्थानवरिष्ठ शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को एडीएम एवं सहरिया परियायेजना अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शाहाबाद ब्लॉक प्रवक्ता विमल सोनी ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक वेतन विसंगति की पीड़ा को लेकर मंगलवार को एडीएम एवं सहरिया परियाेजना अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के 35 हजार वरिष्ठ अध्यापक वेतन विसंगति की पीड़ा से पिछले तीन साल से पीड़ित हैं। छठे वेतन आयोग के अनुसार वरिष्ठ अध्यापकों के साथ विसंगति की गई। छठे वेतन आयोग में 4500-7000 एंट्री पे-स्केल को 5000-8000 किया गया। 5500-9000 एंट्री पे-स्केल को 5500-9000 ही रखा गया। जबकि व्याख्याताओं को 6500-10500 एंट्री पे-स्केल को 7500-12000 कर दिया गया, लेकिन केवल वरिष्ठ अध्यापकों के साथ विसंगति रही है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography