Important Posts

Advertisement

झुंझुनूं में ऐसा क्या हुआ, जो खाली कुर्सियों को ही इन्हें देना पड़ा प्रशिक्षण

झुंझुनूं । प्रधानाचार्यों ने पीईईओ पद का विरोध व भर्ती नियमों को अस्पष्ट बताते हुए मंगलवार को प्रशिक्षण का बहिष्कार कर दिया। ऐसे में स्थिति यह हो गई कि जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मुदगल खाली कुर्सियों के सामने बैठे उनका प्रशिक्षण के लिए आने का इंतजार करते रहे। ऐसा लगा रहा था मानो डीईओ खाली कुर्सियों को प्रशिक्षण दे रहे हो।


हुआ यूं कि शहीद परमवीर पीरू सिंह स्कूल में झुंझुनूं, अलसीसर, नवलगढ़ व उदयपुरवाटी ब्लॉक का प्रशिक्षण शिविर लगाया था। 151 प्रधानाचार्यों को ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के नियम अस्पष्ट होने, पीईईओ पद का पूर्णतया विरोध सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर प्रधानाचार्यों ने प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर दिया और हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
पंचायत सहायकों की भर्ती का विरोध जताया
मंडावा में सरपंच संघ झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष व मेहरादासी सरपचं सज्जन पूनियां ने मंगलवार को मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ को पत्र भेजकर 17 फरवरी को प्रस्तावित पंचायत सहायकों की भर्ती का विरोध किया है। उनको भेजे पत्र में उल्लेख किया गया है कि पंचायतों में ग्राम सहायकों की जाने वाली भर्ती की कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं है। पत्र में लिखा है कि सरकार को पंचायत सहायकों की बजाए हर ग्राम पंचायत में एक- एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति करनी चाहिए ताकि पंचायत भवन समय पर खुल सके व देखभाल भी हो। यदि सरकार पंचायत सहायकों की भर्ती करना भी चाहती है तो पहले गाइड लाइन जारी कर इनके वेतन के लिए बजट की व्यवस्था करें।
यदि पंचायतों के विकास कार्यों के लिए आने वाले बजट में से इनको मानदेय दिया जाएगा तो सरपंच इसका विरोध करेंगे। वहीं जिले के सरपंच 10 फरवरी को जेजेटी विश्वविद्यालय चुड़ेला में सरपंचों की होने वाली एक दिवसीय कार्यशाला में मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़ के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
27 हजार पदों पर होगी भर्ती
ग्राम पंचायत सहायकों के 27 हजार पदों पर भर्ती को लेकर सरकार ने प्रक्रिया शुरू की है। इस बार यह भर्ती ग्राम सभा के बजाए सम्बंधित विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति करेगी। ग्राम पंचायत सहायकों को छह हजार रुपए मासिक मानदेय देय होगा। समिति पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में काम करेगी। इस अधिकारी की नियुक्ति स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। विद्यार्थी मित्रों को नौकरी दिलाने की कार्यवाही के तहत पंचायती राज विभाग ने 25 जनवरी 2017 को ही अधिसूचना जारी कर राजस्थान पंचायती राज नियम में कुछ संशोधन किया है। विभाग ने 29 जनवरी को भर्ती के सम्बंध में परिपत्र भी जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत सहायकों के पद पर आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम योग्यता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी पास है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography