Important Posts

Advertisement

Be Alert: उम्र 16 साल से ज्यादा हो गई है तो 8वीं बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे आप, बाध्यता लागू

जयपुर. राजस्थान में अब 16 वर्ष तक के बच्चे ही आठवीं बोर्ड के एक्जाम बेहिचक दे सकेंगे। 16 वर्ष से ज्यादा के हो चुके छात्र शायद ही परीक्षा दे पाएंगे। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, 16 वष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के आठवीं बोर्ड आवेदन अब निरस्त कर दिए जाएंगे।



प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अनुसार अब 16 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थी पांचवीं और आठवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। अगर इस शैक्षणिक सत्र में भी 16 वर्ष से अधिक उम्र के अभ्यर्थी ने आवेदन किया है तो उसका आवेदन बोर्ड निरस्त कर देगा।

ऐसे में सैकड़ों अभ्यर्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में पांचवीं व आठवीं परीक्षा पास की अनिवार्यता लागू करने के बाद 16 वर्ष से भी अधिक आयु के लोग चुनाव में प्रत्याशी बनने की गरज से बड़ी संख्या में इन परीक्षाओं में बैठ रहे थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography