सरकारी स्कूलों में एसआईक्यूई सामग्री वितरण शुरू
धौलपुर| जिलेके 241 राजकीय माध्यमिक उमा विद्यालयों के लिए एसआईक्यू परियोजना के तहत सीसीई सामग्री वितरण शुरू कर दिया गया है। डीईओ माध्यमिक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 241 विद्यालयों में आरएमएसए के तहत सीसीई सामग्री का वितरण शुरू हो गया है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समंवयक आरएमएसए मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि बाड़ी, बसेड़ी ब्लॉक के विद्यालयों से संस्थाप्रधान राउमावि बाड़ी से तथा धौलपुर, राजाखेड़ा, सैंपऊ ब्लॉक के संस्थाप्रधान जिला कार्यालय आरएमएसए से कार्यालय समय में उक्त सामग्री जल्द प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सामग्री लेने वाले व्यक्ति अपने साथ कक्षा-1 से 5 का नामांकन विद्यालय लेटर पैड जरूर लाएं।
धौलपुर| जिलेके 241 राजकीय माध्यमिक उमा विद्यालयों के लिए एसआईक्यू परियोजना के तहत सीसीई सामग्री वितरण शुरू कर दिया गया है। डीईओ माध्यमिक मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 241 विद्यालयों में आरएमएसए के तहत सीसीई सामग्री का वितरण शुरू हो गया है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समंवयक आरएमएसए मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि बाड़ी, बसेड़ी ब्लॉक के विद्यालयों से संस्थाप्रधान राउमावि बाड़ी से तथा धौलपुर, राजाखेड़ा, सैंपऊ ब्लॉक के संस्थाप्रधान जिला कार्यालय आरएमएसए से कार्यालय समय में उक्त सामग्री जल्द प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सामग्री लेने वाले व्यक्ति अपने साथ कक्षा-1 से 5 का नामांकन विद्यालय लेटर पैड जरूर लाएं।