राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से झौथरी ब्लॉक के शिक्षकों की वेतन
और बोनस का भुगतान दिलाने की मांग की है। िजलाध्यक्ष मोहनलाल यादव ने बताया
कि झौथरी ब्लॉक के शिक्षकों को अक्टूबर का वेतनमान और बोनस का भुगतान नहीं
किया गया था। इस पर जिला कोषअधिकारी सुरेशचंद्र जैन से संपर्क कर शिक्षकों
की वेतन दिलाने की मांग की गई।