Important Posts

Advertisement

वेतन, एरियर और बोनस नहीं मिलने पर नर्सिंगकर्मी नाराज

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक से मिलकर नर्सेज के बकाया वेतन, विभिन्न एरियर और दिवाली बोनस जल्द दिलवाने मांग रखी है। जिलाध्यक्ष बंशीलाल कटारा के नेतृत्व में, प्रदेश जिला
समंवयक सुभाष रोत, महामंत्री पुष्पेंद्रसिंह मांडव, उपाध्यक्ष राजेश कटारा, संरक्षक महावीर जैन, प्रदीप कुमार रोत, नरेश पाटीदार, राजेश हंगात साथ में थे। प्राचार्य ने जल्द ही बजट मंगवाकर सभी तरह के बकाया को पूरा करने का भरोसा दिया। सामान्य अस्पताल में नवसृजित पदों पर मेडिकल कॉलेज में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत नर्सेज के समायोजन की मांग रखी।

इधर, नव राजस्थान राज्य एलएचवी एसोसिएशन डूंगरपुर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमएचओ बिछीवाड़ा को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाने की मांग रखी है। जिलाध्यक्ष मधुबाला यादव, सचिव अनिता पाटीदार के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा। इसमें बताया कि अफसरों को कई बार मौखिक निवेदन करने के बावजूद माह अगस्त से अक्टूबर तक का वेतन भुगतान बकाया है। साथ ही वर्दी भत्ता, उपार्जित अवकाश का नगद भुगतान और 7वें वेतनमान के समस्त एरियर, दीपावली बोनस, जुलाई में लगे इंक्रीमेंट, एरियर 9, 18, 27 के फिक्सेशन एरियर का का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान नहीं होने के कारण से आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। दीपावली का पर्व होने के बावजूद भी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का वेतन नहीं हुआ और न हीं अधिकारियों ने वेतन दिलाने के लिए कोई कार्रवाई की। अधिकारियों के पास जाने पर आगे से बजट प्राप्त नहीं हो रहा है बताकर पल्ला झाड़ लेते है। जबकि जिले के समस्त ब्लॉकों में वेतन भुगतान, एरियर भुगतान हो चुका है।

बिछीवाड़ा ब्लाक ही ऐसा है जहां इतने महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे पारिवारिक बजट गड़बड़ा रहा है। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला महामंत्री हेमंत खराडी, शिक्षक संघ शेखावत के जिला संयुक्त मंत्री दिनेश प्रजापति के निर्देशन में ज्ञापन सौंपा। अनीता पाटीदार, मधुबाला यादव, जमुना, पार्वती अनिता मौजूद थे। वेतन नहीं मिलने पर सयुंक्त महासंघ, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, एएनएम एसोसिएशन ने मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography