Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने पर डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

एजुकेशन रिपोर्टर | जोधपुर शिक्षा विभाग में पीडी हैड में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। दीपावली से पहले वेतन नहीं आया तो शिक्षकों की परेशानी और बढ़ गई है।
इसको लेकर शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। जिले के 16 ब्लाॅक के पंचायतीराज पीडी हैड में वेतन आहरित होने वाले शिक्षकों के सामने सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है। साथ ही स्थाई पीईईओ नहीं होने से भी तृतीय श्रेणी शिक्षक का वेतन आहरित नहीं हो रहा है। वेतन के लिए शिक्षकों ने पहले ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणदान चारण व जिला मंत्री संतोकसिंह सिनली ने बताया कि जिले के पीडी हैड से वेतन उठाने वाले शिक्षकों का दो माह से वेतन, एरियर, बोनस आदि बकाया चल रहा है। जिले में लगभग सात सौ शिक्षकों को दीपावली से पूर्व वेतन नहीं मिलने पर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा अधिकारियों से बात करने पर केवल आश्वासन मिल रहे हैं, स्थाई समाधान नहीं हो रहा है। समय रहते स्थाई समाधान नहीं होने पर संगठन को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography