Important Posts

Advertisement

डी ग्रेड परिणाम देने वाले शिक्षकों की समस्या का हुआ निस्तारण

गौरतलब है कि पूर्णता परीक्षा में अपने विषय का डी ग्रेड परिणाम देने वाले शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए शिक्षकों को 17 सीसी के नोटिस जारी किए गए थे। जिसके कारण ऐसे शिक्षकों की वेतन वृद्धि रूक गई और उन्हें सातवें वेतनमान का फायदा नहीं मिल पा रहा था।
ऐसे शिक्षकों की समस्या का शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाया और संघ की मांग पर अधिकारियों द्वारा समस्या का निस्तारण कर दिया गया।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के विभाग संगठन मंत्री बजरंगलाल गुर्जर ने बताया कि शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों शिक्षा उप निदेशक इन्द्रा सिंह से मिला। प्रतिनिधि मंडल में भरतपुर संभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के विभाग संगठन मंत्री बजरंगलाल गुर्जर और शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी(जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भरतपुर)ओमप्रकाश माथुर शामिल थे। गुर्जर ने बताया कि इस समस्या से परेशान जिन शिक्षकों ने शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) भरतपुर के सामने अपील की थी।

उनकी 25 सितंबर को अपील स्वीकार कर उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया है। इनमें शिवचरण मीणा, अरविन्द कुमार जैन, सीताराम मीणा यूपीएस बाढ़ टटवाड़ा, मोहन लाल मीणा यूपीएस सपेरा बस्ती उदेई कलां, मुक्तामणि जैन राबाउप्रावि खूंटला, सुरेन्द्र सिंह राठौड़ यूपीएस बाढ़ सालौदा, कल्पना तंवर, धर्मा गुर्जर, सुमेन्द्र गुर्जर यूपीएस मोतीपुरा, सत्यनारायण शर्मा राउप्रा वि.आस्ट्रोली, मानक चंद गुप्ता पीएस महू खुर्द और सीमा बंसल नविया का बाढ़ आदि है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography