Important Posts

Advertisement

नौकरी देने के लिए आरपीएससी कर रही है महिला अभ्यर्थी तलाश

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा एक महिला अभ्यर्थी को नौकरी देने के लिए खोजने का मामला प्रकाश में आया है। आयोग ने कोर्ट के आदेश पर इस अभ्यर्थी के पते पर दस्तावेज जमा कराने के लिए पत्र भेजा, लेकिन वह वापस लौट अाया है।
अब आयोग ने इस अभ्यर्थी का विवरण वेबसाइट पर जारी कर खोजने का प्रयास शुरू किया है।

मामला प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता टेक्सटाइल डिजायनिंग से जुड़ा है। आयोग सचिव प्रेमचंद बैरवाल ने बताया कि आयोग के 11 मई 2007 के विज्ञापन सं. 01/2007-08 के तहत प्रवक्ता-टेक्सटाईल डिजाईनिंग, प्राविधिक षिक्षा विभाग के पदों के लिए जारी साक्षात्कार परिणाम में एसबीसी डब्ल्यूपी नंबर 2400/2009 में हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेष की पालना में एक सामान्य (एम) का पद रिक्त रखा गया था।


हाईकोर्ट द्वारा इस रिट याचिका खारिज किये जाने पर, आयोग द्वारा उक्त 01 पद पर परिणाम जारी कर अभ्यर्थी सुधांषु शर्मा (जीई,डब्ल्यू ), रोल नं. 100021 का मुख्य सूची में मेरिट क्रमांक 10ए पर चयन किया गया। अभ्यर्थी को अावेदन पत्र(ओएमआर शीट) में दिए पते पर पत्र के माध्यम से विस्तृत आवेदन पत्र मय समस्त शैक्षणिक व प्रषैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के आयोग में जमा करवाने के लिए निर्देषित किया था। किन्तु पत्र वापस आयोग में लौट आया है। सचिव ने कहा कि अतः चयनित अभ्यर्थी 03अक्टूबर 2018 तक व्यक्तिषः उपस्थित होकर विस्तृत आवेदन पत्र आयोग में प्रस्तुत करें अन्यथा अभ्यर्थी का चयन बिना किसी अन्य सूचना के रद्द कर दिया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography