घाटोल| राजस्थान बेरोजगार की एकीकृत महासंघ टीएसपी रीट लेवल 2 संघर्ष समिति
ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर रीट शिक्षक भर्ती में बीए, बीएससीस फर्जी
डिग्रीधारियों की जांच कर बाहर करने, कट ऑफ कम
करने, 2016 में चयनित
अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने, रीट में चयनित 2016 के पोस्टेड
शिक्षकों के स्थान पर रीट 18 के बेराेजगारों को नियुक्ति देने की दूसरी
सूची जल्द जारी आचार संहिता से पूर्व नियुक्ति देने की मांग की। इस दौरान,
संजय त्रिवेदी, केलाष मईडा, आकाष मईडा, ओमवीर सिंह, वालसिंह, कचरू आदि
उपस्थित थे।