बीकानेर | राज्य में 27 हजार पदों पर होने वाली राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 लेवल-सैकंड में बीकानेर को 521
शिक्षक मिलेंगे।
नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की प्रक्रिया शनिवार से
शुरू हो गई। जिला परिषद कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज
सत्यापित किए गए। 521 अभ्यर्थियों में से 408 अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट
वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने बताया कि
दस्तावेज सत्यापन के लिए अलग-अलग 9 काउंटर बनाए गए। सुबह 10 से शाम 6 बजे
तक सत्यापन कार्य चला। वंचित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए एक और
अवसर दिया जाएगा। चयनितों के पदस्थापन के लिए 16 सितंबर से 25 सितंबर तक
विषयवार काउंसलिंग होगी। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद 28 सितंबर
को इनके पदस्थापन आदेश जारी होंगे। इस भर्ती के बाद प्राथमिक-उच्च प्राथमिक
स्कूलों में ज्यादातर रिक्त पद भर जाएंगे।