देवगढ़ | ग्राम पंचायत विजयपुरा के नारायण जी का बीड़ा गांव के ग्रामीणों
ने स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति को लेकर बीईईओ को ज्ञापन दिया।
गांव के
राजकुमार सालवी, दिनेश चन्द्र, कमलेश, मोटाराम, श्रवण लाल, देवेन्द्र
सालवी, मोहनलाल, दल्लाराम आदि ने ज्ञापन में बताया कि यूपीएस नारायणजी
बीड़ा गांव में मात्र दो अध्यापक है। इसमें एक अध्यापक के पास बीएलओ,
एसएमसी और एचएम का कार्य भार है। जबकि एक अध्यापक के भरोसे ही स्कूल चल रही
है। जबकि अन्य आस-पास की स्कूलों में 7-8 का स्टाफ कार्यरत है। इसको लेकर
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है, कि पांच दिन में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की
गई। तो विद्यालय के तालाबंदी की जाएगी।