Important Posts

Advertisement

6 डी की जारी सूची में विसंगतियों को दूर करने के लिए शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन

नाथद्वारा | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा को 6-डी की जारी सूची में व्याप्त विसंगतियों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विसंगतियों को दूर करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
संघ की ओर से जिला कलक्टर, सांसद हरिओम सिंह, विधायक मंत्री किरण माहेश्वरी, जिला शिक्षा अधिकारी माशि, जिला शिक्षा अधिकारी प्राशि को ज्ञापन सौंपकर सूचियों में व्याप्त विसंगतियों को सुधरवाने की मांग की। अध्यक्ष तिलकेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को दोपहर को सूची जारी की गई। सोमवार सुबह 11 बजे तक ही परिवेदना स्वीकार किया जाना था। परिवेदना के लिए समय मात्र एक घंटा ही दिया गया। प्रथम बार की गई 6-डी की प्रक्रिया में जो शिक्षक पद खाली नहींं होने पर वापस प्रारंभिक शिक्षा को लौटाए गए थे, उनको भी सूची में प्रदर्शित नहीं किया गया। सूचियों को राज्य सरकार के शाला दर्शन पोर्टल से नही लिया गया। इससे ब्लाॅक कार्यालय की ओर से प्रस्तुत सूचियों में कई शिक्षकों के नाम प्रदर्शित नहीं हो रहे है। ज्ञापन देने के दौरान घनश्याम माली, रामचन्द्र पानेरी, गिरजाशंकर पालीवाल, राजेश्वर त्रिपाठी, किरण माली आदि थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography