Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती परीक्षा में खाली पदों की कट ऑफ जारी करने की मांग

चूरू | तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 प्रथम लेवल के वंचित अभ्यर्थियों ने सोमवार को पंचायतीराज मंत्री को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में में वरीयता सूची के बाद दस्तावेज सत्यापन में खाली पदों के लिए दूसरी सूची जारी करने की मांग की।
प्रवीण मेघवाल, संदीप, घनश्याम शर्मा, चेनाराम, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अमित कासनिया, राहुल व राकेश आदि ने ज्ञापन में 26 हजार लेवल प्रथम के शिक्षकों में दस्तावेज जांच के बाद 3 हजार पद खाली हो गए है, इन खाली पदों के लिए दूसरी वेटिंग सूची जारी कर देने से वंचित अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रतिनिधिमंडल को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

रीट लेवल सेकंड में उर्दू की सीट 500 करने की मांग : राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर रीट 2018 लेवल सेकंड में उर्दू की सिर्फ 150 सीट की बजाय कम से कम 500 सीट किए जाने की मांग की। इससे पहले मदरसा पैराटीचर्स एवं उर्दू रीट 2018 अभ्यर्थी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाध्यक्ष मुफीद आलम खान ने बताया कि रीट 2018 लेवल सेकंड में उर्दू की मात्र 150 सीट दी गई, जिन्हें बढ़ाकर 500 करने से अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में युनुस, शहजाद, आबिद, शाहिद, अकबर, इस्लाम, असलम, साबिर, सुमेर, रफीक, लतीफ, अब्बास आदि शामिल थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography