Important Posts

Advertisement

पंचायतीराज मद के शिक्षकों का वेतन बजट एकमुश्त आवंटित कराने के लिए कलेक्टर से मिले शिक्षक

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा की ओर से शुक्रवार को मुख्यमंत्री तथा प्रमुख शासन सचिव के नाम कलेक्टर को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष डॉ. ऋषिन चौबीसा के नेतृत्व में आठ सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षकों की छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करते हुए केन्द्र के अनुरूप सातवें वेतनमान में पे-मैट्रिक्स का लाभ दिलाने।


लेवल निर्धारित कर 1 जनवरी 2016 से नगद परिलाभ देने। 2007 से 2009 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने। नवीन पेंशन योजना कोई बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने। विभाग में पदस्थापन के लिए काउंसलिंग पद्धति को पारदर्शी बनाते हुए समस्त रिक्त पद 7 दिवस पूर्व प्रदर्शित करने की मांग रखी। इसके अलावा नियमानुसार यात्रा भत्ता व योगकाल शीघ्र दिलाने, पंचायतराज मद शिक्षकों के वेतन बजट एकमुश्त बजट आवंटित कराते वेतन भुगतान की व्यवस्था पीईईओ के माध्यम से कोष कार्यालय से किए जाने की मांग रखी। विभाग में शेष रहे योग्यताधारी पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी एवं संविदा शिक्षकों को प्रबोधक के पद पर लगाने एवं प्रबोधकों की नियमित पदोन्नति किए जाने की मांग रखी।

इसके साथ ही स्कूल समय पूर्ववत् करने, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) को अविलंब मान्यता देने, टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में विकल्प पत्र 2014 के अनुसार स्थानांनतरण किया जाने की मांग की है। प्रतिनिधिमण्डल में जिला महामंत्री राजेन्द्र वरहात, देवीलाल रोत, कन्हैयालाल व्यास, भारतसिंह राणावत, भरत पाटीदार, जयंतिलाल गर्ग, सुदर्शन सिंह चौहान, देवानंद उपाध्याय, महेंद्रसिंह चौहान, बलवंत बामणिया, नरेश पाटीदार, नानूराम परमार, पोपटलाल कटारा, लक्ष्मण खराडी, रामलाल कटारा, राजेन्द्रसिंह बेडसा, मुकेश कोठारी, राजेन्द्रसिंह राव, जवाहर श्रीमाली, रविप्रताप पारगी, जगदीश पाटीदार, डाया लाल पाटीदार, वासुदेव रोत, रवि कोठारी, प्रवीण भुपतावत, रामलाल कटारा, पीयूष जैन, उदय सिंह चौहान, लाली मीणा, विनोद चौबीसा मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography