बीकानेर | शिक्षा विभाग में प्रशासनिक ढांचे के पुनर्गठन के बाद मंत्रालयिक
कार्मिकों के करीब 2800 पद कम हो गए। इससे कार्मिकों में गुस्सा है।
शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को शिक्षा विभाग के
कार्मिकों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी नेताओं
ने मंत्रालयिक संवर्ग के पदों में की गई कटौती को गलत बताया। समिति संयोजक
सुरेश व्यास ने कहा कि पुनर्गठन के नाम पर सभी संवर्गों में बड़ी कटौती की
गई है, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभा को कैलाश छीपा, रवि गहलोत, प्रेम
सिंह, विष्णु पुरोहित, ओम बिश्नोई आदि ने भी संबोधित किया। सभा के बाद
मंत्रालयिक कार्मिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के
नाम का सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अनिल पुरोहित, पुखराज
प्रजापत, जफर इकबाल, गिरिजा शंकर आचार्य, रवि आचार्य आदि शामिल थे।