सीकर। राजस्थान के पांच लाख से अधिक रीट बेरोजगारों का गुरुवार को
इंतजार खत्म होने की उम्मीद है। रीट लेवल द्वितीय की कट ऑफ गुरुवार को जारी
होने की संभावना है। परिणाम अलग-अलग जारी होगा।
शिक्षा निदेशालय में टीम बुधवार को दिनभर परिणाम को अंतिम रुप देने में
जुटी रही। सूत्रों का कहना है कि पहले टीएसपी एरिया का परिणाम आने की
संभावना है। इसके बाद नोन टीएसपी एरिया का परिणाम आएगा। विषयवार कट ऑफ को
लेकर दिनभर कयास लगते रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि
द्वितीय लेवल का परिणाम जारी कर जिला आवंटन, दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिग
सहित अन्य प्रक्रिया 15 सितम्बर से पहले पूरी कर ली जाएगी।
एसएसटी में ज्यादा टक्कर
रीट के द्वितीय लेवल में
एसएसटी में सबसे ज्यादा टक्कर रहेगी। इस विषय में पद कम होने पर कई विषयों
के अभ्यर्थियों के एसएसटी से आवेदन करने के कारण नौकरी की दौड़ बढ़ी है।
अंग्रेजी विषय में ज्यादा पद, कट ऑफ पर ब्रेक
अंग्रेजी
विषय में पिछली रीट भर्ती के जरिए काफी अधिक पद है। एेसे में इस बार रीट
की पिछली भर्ती की कट ऑफ के बढऩे पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। ज्यादातर
एक्सपर्ट का कहना है कि कट ऑफ पिछली भर्ती से नीचे ही गिरने की संभावना है।
विशेष शिक्षा में टक्कर सबसे कम
इस बार विशेष
शिक्षा के सभी विषयों में काफी पद है। रीट पास अभ्यर्थियों की संख्या काफी
कम होने के कारण कई विषयों के तो सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा। यहां भी
सबसे ज्यादा टक्कर सामाजिक विज्ञान विषय में है। जबकि सबसे कम अंग्रेजी व
गणित-विज्ञान में है।