Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने की पदस्थापन की मांग

कार्यालय संवाददाता|दौसा

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 लेवल प्रथम में नव चयनितों को नियुक्ति की मांग के लिए अभ्यर्थी सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।


अभ्यर्थियों ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम 2018 में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन याचिका के कारण अंतिम नियुक्ति प्रक्रिया पर अंडरटेकिंग है, जिससे सभी नवचयनित शिक्षकों का पद स्थापन नहीं हो सका है। प्राथमिक, उप्रावि में शिक्षक व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।

इस मामले में अगली सुनवाई 2 अगस्त को है, जिससे नियुक्ति के आदेश कराकर नवचयनित व वेटिंग अभ्यर्थियों का पद स्थापन कराया जाए।

ज्ञापन देने वालों में अवधेश शर्मा, मनोज तिवाड़ी, संजय शर्मा, महेश गुर्जर, हरिराम सैनी, हेम आसीवाल, विजय सांवरिया, भगवान सिंह राजपूत, योगेंद्र सिंह, प्रकाश जारवाल, सियाराम गुर्जर, जीतेंद्र गुर्जर, रीना शर्मा, राजू अश्विनी गुर्जर, विजेंद्र झरणा, रोहिताश महावर, हरभजन गुर्जर, अमित मीणा, जीतेंद्र मीणा, नाहरसिंह मीणा, अनिल वर्मा, राकेश सैनी, जयसिंह मीणा, संजय सैनी, जतन सैनी, आकिब अली, भवानीशंकर शर्मा, चंचल शर्मा, रीना कुमारी, अनिता मीणा आदि थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography