नागौर| तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती लेवल-वन 2018 के नवचयनित अभ्यर्थी जो
न्यायालय के अधीन प्रक्रिया पर अंडरटेकिंग है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट
अधिवक्ता द्विवेदी की नियुक्ति करवाकर मामले में पैरवी करवाने की मांग की
है।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में अभ्यर्थी कमल शर्मा, दौलतराम, सुरेश
कुमार, सुनील कुमार, विमल कुमार स्वामी, रामअवतार, सुरेंद्र ने बताया कि
प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार के सराहनीय प्रयासों से समस्त
प्रक्रियाएं हो चुकी है। परंतु महेंद्र बनाम सरकार याचिका के कारण अंतिम
नियुक्ति प्रक्रिया अंडरटेकिंग है, जिससे सभी नव चयनित शिक्षकों का अंतिम
पदस्थापन नहीं हो सका।