BSER REET Result 2018 Level 2: राजस्थान हाईकोर्ट ने
मंगलवार (31 जुलाई) को REET लेवल 2 परीक्षा परिणाम जारी करने के खिलाफ लगी
रोक को हटा दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट का यह फैसला लाखों उम्मीदवारों के
लिए बड़ी राहत लाया है। बता दें REET परीक्षा से 25 हजार पदों पर शिक्षकों
की भर्ती के लिए आयोजित हुई थी। जस्टिस वीएस सिराधना की अदालत में यह फैसला
सुनाया गया। बता दें इस मामले में कमलेश मीणा की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट
में याचिका दायर की गई थी। REET के कथित पेपर लीक मामले को लेकर यह मुद्दा
गर्माया था। याचिका में आरोप लगाया गया था कि परीक्षा से पहले ही पेपर
व्हाट्सअप पर लीक हो गया था। ऐसे में परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की बात
कही गई थी। REET परीक्षा के दूसरे लेवल के नतीजे जारी करने के आदेश जस्टिस
वीएस सराधना ने दिए। बता दें पहले लेवल की REET परीक्षा के नतीजे जारी हो
चुके थे।