जोधपुर | तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के लेवल वन के अध्यापकों के
पदस्थापन की काउंसलिंग रा. विशिष्ठ पूर्व प्रा.मा. विद्यालय शास्त्रीनगर
में चौथे दिन तेज बारिश के बीच भी जारी रही।
राजस्थान शिक्षक एवं
पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलामंत्री संतोषसिंह सिनली ने बताया कि संगठन
की तरफ से नवनियुक्त अध्यापकों का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया।
हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई।चाय व जलपान की भी निशुल्क व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश महामंत्री शंभूसिंह मेड़तिया, बावड़ी उपशाखा के
अध्यक्ष दानाराम देवड़ा, मालाराम डूडी, अर्जुन विश्नोई, दिनेश गौड़, आनंदसिंह
नरूका, तेजाराम आदि उपस्थित थे।